प्रोड्यूसर करन जौहर और डायरेक्टर शकुन बत्रा की फैमिली ड्रामा 'कपूर एंड संस' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.85 करोड़ रु. की कमाई की है.
#KapoorAndSons picked up at metros/urban centres post-noon. Fri ₹ 6.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2016
फिल्म को शनिवार और रविवार को जोर पकड़ना होगा क्योंकि फिल्म की लागत 40-50 करोड़ रु. बताई जा रही है. ऐसे में इस फायदे का सौदा बनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.
फिल्म में आलिया भट्ट , फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की युवा तिकड़ी है. वहीं सीनियर एक्टर्स के तौर पर रजत कपूर और रत्ना पाठक हैं तो हंसाने का जिम्मा ऋषि कपूर के कंधों पर है. फिल्म की अगले दो दिन की कमाई देखना वाकई दिलचस्प होगा.