कॉमेडियन कपिल शर्मा सबको हंसाते-हंसाते अपनी हंसी भूल गए थे. एक के बाद एक मुसीबत उनको घेरे हुए थी. देर से ही सही पर अब कपिल के चेहरे पर स्माइल है और वजह है उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी.
कई बार सेट पर नजर आ चुकी हैं गिन्नी
जी हां, कपिल की गर्लफ्रेंड गिन्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड को एक पल भी अकेला नहीं छोड़ना चाहती. गिन्नी को फिल्म सिटी गोरेगांव में 'द कपिल शर्मा' के
सेट पर कपिल के साथ गाला टाइम बिताते देखा गया. spotboye की खबर के मुताबिक गिन्नी को एक बार नहीं बल्कि 2-3 बार वहां देखा जा चुका है.
ये है कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड, PHOTOS में देखें रियल लाइफ
सेट पर प्यार कर रही हैं या निगरानी
गिन्नी की सेट पर मौजूदगी प्यार भी हो सकती है और निगरानी भी. दरअसल कपिल शर्मा और प्रीति सिमोस के अफेयर की खूब खबरें आईं थी. प्रीति, कपिल के साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस K9 में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करती हैं. वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान भी साथ थीं और अब 'द कपिल शर्मा शो' के लिए काम कर रही हैं. दोनों के अफेयर की खबर अक्सर मीडिया में आती रहती हैं, तो ऐसे में गिन्नी की अपने होने वाले पति की निगरानी रखना तो बनता ही है.
जब कपिल ने किया प्यार का इजहार
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपनी लेडी लव को काफी समय तक सबसे दूर रखा और कभी अपने रिलेशनशिप को नहीं स्वीकारा. कपिल
सेट पर आईं एक्ट्रेस के साथ अक्सर फर्ल्ट करते नजर आते रहे हैं. इन सबके बावजूद कपिल को ख्याल आया होगा कि 'प्यार किया तो डरना क्या' और
फिर क्या था अपने प्यार का इजहार कर दिया.
अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा
उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिनी के साथ एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए लिखा ' ये नहीं कहूंगा कि ये मेरी बैटर हाफ हैं बल्कि ये मुझे पूरा करती हैं..लव यू गिनी..कृप्या उनका स्वागत करें. मैं इनसे पहुत प्यार करता हूं. कपिल अगले साल गिनी से शादी करने जा रहे हैं.'
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है. ऐसा पहली बार है जब कपिल ने इस तरफ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा कोई खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. हालांकि ये खबर पहले से थी कि कपिल जालंधर की रहने वाली गिनी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.