scorecardresearch
 

कपिल के शो के सेट पर नजर आईं गिन्नी, क्या कर रही हैं निगरानी?

कपिल शर्मा की लेडी लव गिन्नी एक पल भी अपने मंगेतर से दूर नहीं रह सकती हैं. गोरेगांव स्थित 'द कपिल शर्मा' शो के सेट पर अक्सर ये नजर आ जाती हैं.

Advertisement
X
कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ
कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ

कॉमेडियन कपिल शर्मा सबको हंसाते-हंसाते अपनी हंसी भूल गए थे. एक के बाद एक मुसीबत उनको घेरे हुए थी. देर से ही सही पर अब कपिल के चेहरे पर स्माइल है और वजह है उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी.

कई बार सेट पर नजर आ चुकी हैं गिन्नी
जी हां, कपिल की गर्लफ्रेंड गिन्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड को एक पल भी अकेला नहीं छोड़ना चाहती. गिन्नी को फिल्म सि‍टी गोरेगांव में 'द कपिल शर्मा' के सेट पर कपिल के साथ गाला टाइम बिताते देखा गया. spotboye की खबर के मुताबिक गिन्नी को एक बार नहीं बल्कि 2-3 बार वहां देखा जा चुका है.

ये है कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड, PHOTOS में देखें रियल लाइफ

सेट पर प्यार कर रही हैं या निगरानी
गिन्नी की सेट पर मौजूदगी प्यार भी हो सकती है और निगरानी भी. दरअसल कपिल शर्मा और प्रीति सिमोस के अफेयर की खूब खबरें आईं थी. प्रीति, कपिल के साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस K9 में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करती हैं. वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान भी साथ थीं और अब 'द कपिल शर्मा शो' के लिए काम कर रही हैं. दोनों के अफेयर की खबर अक्सर मीडिया में आती रहती हैं, तो ऐसे में गिन्नी की अपने होने वाले पति की निगरानी रखना तो बनता ही है.

Advertisement

जब कपिल ने किया प्यार का इजहार
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपनी लेडी लव को काफी समय तक सबसे दूर रखा और कभी अपने रिलेशनशिप को नहीं स्वीकारा. कपिल सेट पर आईं एक्ट्रेस के साथ अक्सर फर्ल्ट करते नजर आते रहे हैं. इन सबके बावजूद कपिल को ख्याल आया होगा कि 'प्यार किया तो डरना क्या' और फिर क्या था अपने प्यार का इजहार कर दिया.
अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिनी के साथ एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए लिखा ' ये नहीं कहूंगा कि ये मेरी बैटर हाफ हैं बल्कि ये मुझे पूरा करती हैं..लव यू गिनी..कृप्या उनका स्वागत करें. मैं इनसे पहुत प्यार करता हूं. कपिल अगले साल गिनी से शादी करने जा रहे हैं.'

कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है. ऐसा पहली बार है जब कपिल ने इस तरफ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा कोई खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. हालांकि ये खबर पहले से थी कि कपिल जालंधर की रहने वाली गिनी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement