scorecardresearch
 

कंगना के घर पहुंची पुलिस, 30 अप्रैल को होगा बयान रिकॉर्ड

पिछले हफ्ते खबर थी कि रितिक रोशन और कंगना रनोट का विवाद अब खत्म होने की कगार पर है, पर यह विवाद बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनोट और रितिक रोशन
कंगना रनोट और रितिक रोशन

रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहा कोल्ड वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में रोज कुछ न कुछ नई बात सामने आ रही है. रितिक ने फेक मेल आईडी मामले में कुछ और जानकारियां पुलिस को मुहैया कराई हैं. पुलिस का कहना है कि वह गवाह के तौर पर 30 अप्रैल को कंगना का बयान दर्ज कर सकती है.

सायबर सेल के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार सुबह कंगना के घर पर दस्तक दी. सुबह साढ़े दस बजे पहुंची पुलिस को वहां से यह कहकर लौटा दिया गया कि कंगना रनोट घर पर नहीं हैं.

कंगना के दोस्त ने बताया कि 'रंगून' से समय मिलने के बाद कंगना ने अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ लंच प्लान किया था. मगर ऐसी अफवाह आते ही कंगना को मीडिया की ओर से फोन कॉल्स जाने लगे. इस बात से वो परेशान हो रही थी. ऐसे में उन्होंने घर से बाहर जाना ही बेहतर समझा.

Advertisement

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि रितिक रोशन की पीआर एजेंसी की ओर से मीडिया को यह कहा गया कि आज कंगना से मिलने के लिए पुलिस जाने वाली है. जबकि कोई भी कंगना से मिलने नहीं पहुंचा है. हम शुरूआत से ही इस मसले को बिना किसी डर के और वैधानिक तरीके से डील कर रहे हैं.'

रितिक रोशन के वकील ने कहा 'मीडिया स्टेटमेंट देने के बजाए उन्हें केवल एक बार अपना बयान सायबर सेल के सामने दर्ज कराना चाहिए. इससे जांच में सहयोग मिलेगा. वो ही लोग स्पष्ट रुप से मीडिया वॉर में रुचि दिखा रहे हैं. पूरी जांच प्रक्रिया रुकी हुई है क्योंकि वो अपना बयान अधिकृत रुप से दर्ज नहीं करवा रहे हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी एक्ट के सेक्शन 66 सी और 66 डी और आईपीसी के सेक्शन 419 के तहत 25 मार्च को यह एफआईआर दर्ज हुई है. रिपोर्ट में रितिक ने कहा है कि कंगना के और मेरे फेक ई-मेल आईडी के बीच कई ई-मेल हुए. कंगना की बहन इस बात की गवाह हैं. लिहाजा उनका बयान भी अहम है. रितिक ने कहा है कि जिस ईमेल अकाउंट से कंगना को मेल भेजे जा रहे थे, वह उनका था ही नहीं.

Advertisement
Advertisement