scorecardresearch
 

कल्क‍ि बोलीं- रात के 2 बजे किसी को मैसेज करना भी मानसिक उत्पीड़न

कल्कि कोचलिन का कहना है कि ऐसी कई महिलाएं हैं, जिनके साथ यौन उत्पीड़न के मामले होते हैं, लेकिन फेमस न होने के कारण उनकी आवाज दबी रह जाती है.

Advertisement
X
कल्‍िक कोचलिन
कल्‍िक कोचलिन

हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर लगे आरोपों के बाद फिल्म एक्ट्रेसेस ने ऐसे मामलों पर सवाल खड़े किए हैं. विद्या बालन, दीया मिर्जा और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब कल्क‍ि कोचलिन ने कहा है कि ऐसी कई महिलाएं हैं, जिनके साथ यौन शोषण की घटनाएं होती हैं, लेकिन उनके फेमस न होने के कारण उनकी बात कोई नहीं सुनता.

कल्क‍ि ने कहा, हार्वी विंस्टीन का मामला लॉस एंजिलिस का है. हमें उनके इस मामले पर बीन बजाने के बजाय अपने देश में महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामले पर ध्यान देना चाहिए. कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने करियर की तलाश करते हुए इस तरह की घटनाओं का सामना किया है, लेकिन उनकी कहानी को किसी ने नहीं सुना. हमें विदेशी मामलों को छोड़कर अपने देश में होने वाली ऐसी घटनाओं से निपटना चाहिए.

Advertisement

दीया मिर्जा बोलीं-काम के लिए मक्खन नहीं लगाया, इसलिए लोगों ने ऐसा कहा

कल्कि ने इरफान खान के इस मामले में बोलने की तारीफ की. इरफान ने कहा था कि बॉलीवुड में चीजें अलग नहीं हैं. उनसे कॅरियर के शुरुआती दिनों में समझौता करने के लिए कहा गया था. इस पर बोलते हैं कल्क‍ि ने कहा, मेरे साथ किसी की हिम्मत नहीं कि ऐसा करे. लेकिन रात को दो बजे मैसेज करना भी मानसिक उत्पीड़न है. कभी-कभी ऐसा होता है. इरफान सही कह रहे हैं, क्योंकि ये पुरुषों का भी मामला है. ये पावर गेम है. ताकतवर आदमी कमजोर का फायदा उठाना चाहता है. ये बॉलीवुड में ही नहीं, दूसरी इंडस्ट्री में भी होता है.

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

बता दें कि हॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन के खिलाफ कास्ट‍िंग काउच और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. विंस्टीन पर 51 एक्ट्रेसेस ने आरोप लगाए हैं. सोशल साइट पर वर्ल्ड वाइड #MeToo कैंपेन भी चल रहा है. एक के बाद एक महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाएं शेयर कर रही हैं. मिमी हलेयी नाम की महिला ने कहा है कि 2006 में हार्वी वीनस्टीन ने उनका रेप किया. तब उनके पीरियड्स के दिन थे. न्यूयॉर्क में मीडिया से बात करते हुए प्रोडक्शन असिस्टेंट रही मिमी हलेयी ने कहा कि जब वह अमेरिका के सोहो में स्थिति हॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर गईं, तब उनका रेप किया गया. मिमी ने कहा कि उसने "ना" नहीं सुना और अपने बच्चे के बेडरूम में ले गया. दीवारों पर किड्स पेंटिंग लगी हुईं थी.

Advertisement

24 महिलाओं का किया यौन शोषण, प्रोड्यूसर को OSCAR ने निकाला

हार्वी ने यह भी कहा था- "क्या तुम महसूस नहीं करती कि अब हमलोग एक दूसरे के कितने करीब हैं." मिमी ने इसका जवाब "नहीं" दिया था. मिमी ने इस घटना को पुलिस में रिपोर्ट नहीं किया था. तब वीनस्टीन की उम्र 65 साल थी. महिला ने कहा कि वीनस्टीन को रोकने के लिए वह कहती रहीं कि उनके पीरियड्स हैं, लेकिन उन्होंने वैसा ही किया. मिमी ने कहा- मैं ऐसा उस शख्स को भी नहीं करने देती जो मेरा रोमांटिक पार्टनर होता.

Advertisement
Advertisement