पिछले कुछ दिनों से भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना ओडिशा में शाहरुख खान के आने का विरोध कर रहा है. उन्हें किंग खान के मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने से आपत्ति है. लेकिन अब ये विवाद सुलझता नजर आ रहा है. कलिंग सेना के चीफ ने किंग खान के विरोध की धमकी रद्द कर दी है. बता दें, कलिंग सेना ने शाहरुख पर स्याही फेंकने की धमकी दी थी.
ANI को दिए इंटरव्यू में कलिंग सेना के प्रमुख हेमंत रथ ने कहा, ''हमने कुछ समय के लिए हॉकी इंडिया प्रेजिडेंट, ओडिशा सरकार और पुलिस की अपील पर धमकी रद्द कर दी है. बाकी फैसले बाद में लिए जाएंगे. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमने शाहरुख खान को माफ कर दिया है.''
We have decided to withdraw the threat for the time being in view of the request made by Hockey India President and Odisha govt and police. Further decision will be taken later but we haven't forgiven Shah Rukh Khan: Kalinga Sena chief Hemant Rath (26.11) pic.twitter.com/KFmiWm7sKV
— ANI (@ANI) November 27, 2018
17 साल पुराने मामले में माफी मांगें शाहरुख, HWC में आने का विरोध
हेमंत रथ ने कहा, ''हमने शाहरुख खान पर स्याही फेंकने की धमकी रद्द कर दी है. हमें हॉकी इंडिया के प्रेजिडेंट ने लेटर लिखकर फैसले पर सोचने को कहा. दूसरी बात ये है कि राज्य में हॉकी वर्ल्ड कप होना ओडिशा और भारत के लिए सम्मान की बात है.''
We have withdrawn our threat to throw ink at Shah Rukh Khan as we have received a letter from President of Hockey India requesting to consider the decision. Secondly, it is a matter of prestige of Odisha and India: Kalinga Sena chief Hemant Rath (26.11) pic.twitter.com/0Algbd2154
— ANI (@ANI) November 27, 2018
क्या है पूरा मामला
ये पूरा विवाद 2001 में आई शाहरुख खान की फिल्म अशोका से जुड़ा है. शाहरुख पर आरोप है कि उनकी फिल्म में ओडिशा के लोगों को अपमानित किया गया था. कलिंग सेना के प्रमुख हेमंत रथ ने एक्टर से माफी की मांग की है. उन्होंने इस संदर्भ में 1 नवंबर को पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. जिसमें आरोप है कि शाहरुख ने ओडिशा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया. मूवी में कलिंग वार को गलत तरीके से दिखाया गया था. जिसकी वजह से राज्य की संस्कृति का अपमान हुआ.
धमकी के बाद बढ़ाई थी शाहरुख की सिक्योरिटी
शाहरुख खान को 27 नवंबर को मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के उद्घाटन समारोह के लिए इंवाइट किया गया है. ये कार्यक्रम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा. मगर शाहरुख से नाराज कलिंग सेना ने एक्टर पर स्याही फेंकने की धमकी दी थी. इसे देखते हुए पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया था.
बता दें, कुछ दिनों पहले हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग का प्रोमो शेयर किया गया था. जिसमें ए आर रहमान और शाहरुख खान के साथ नजर आए. प्रोमो में दोनों "जय हिंद हिंद जय इंडिया" गाते हुए दिखे. ओपनिंग सेरेमनी में एआर रहमान लाइव परफॉर्म करेंगे.