scorecardresearch
 

जूनियर NTR दोबारा बने पि‍ता, दूसरे बेटे का रखा ये नाम

जूनि‍यर एनटीआर ने शेयर की फैमिली फोटो. हाल ही में दूसरे बेटे के पिता बने एक्टर ने ये रखा बेटे का नाम.

Advertisement
X
जूनि‍यर एनटीआर अपने बेटों और पत्नी के साथ
जूनि‍यर एनटीआर अपने बेटों और पत्नी के साथ

साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जूनियर ए‍नटीआर इनदिनों अपने जिंदगी के सबसे खुशनुमा वक्त को जी रहे हैं. Jr NTR ने कुछ दिनो पहले ही दोबारा पिता बनने की खुशखबरी ट्विटर पर शेयर की थी. अब इस स्टार ने अपने दूसरे बेटा के नाम का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर कई शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं.

जूनियर NTR ने बनाए 6 पैक एब्स, बर्थडे पर शर्टलेस पोस्टर जारी

बता दें जूनियर एनटीआर ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. ये मौका नामकरण सेरेमनी का था जिसका जिक्र एक्टर ने कैप्शन में भी किया है. उन्होंने लिखा, 'ये है छोटो बेटा जिनका नाम भार्गव राम है.

The little one is, #BhargavaRam #NamingCeremony #FamilyTime #Bratpack

A post shared by Jr NTR (@jrntr) on

जूनियर NTR दूसरी बार बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

Advertisement

इस तस्वीर के अलावा जूनियर एनटीआर ने एक और शानदार तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वह दोनों बेटों की तस्वीर क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि इन तीनों को एक फ्रेम में कैद किया है एक्टर की पत्नी ने. एक्टर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'नए सदस्य का परिवार में स्वागत है, इस फोटो के लिए मैं उस मासूम मां का अभारी हूं जिसे अभी ये नहीं पता कि जल्द ही उसका सामना किससे(शरारती बच्चे) होने वाला है.'

Welcoming the new #brat into the #bratpack ..photo courtesy #innocentmom. probably has no idea what’s coming her way 😈😈

A post shared by Jr NTR (@jrntr) on

बता दें जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रांथी के बड़े बेटे का नाम अभय राम है, जिनका जन्म साल 2014 में हुआ है.

Advertisement
Advertisement