साउथ सिनेमा का जाने माने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रविवार 20 मई को उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म अरविंद सामेथा का पोस्टर जारी किया गया. इस पोस्टर में जूनियर एनटीआर एक दम नए लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए एक्टर ने कमाल का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया है.
फिल्म मेकर्स ने खासतौर से एक्टर के बर्थडे के मौके पर उनकी नई फिल्म का ये फर्स्ट लुक ट्विटर पर जारी किया है.
रिलीज पोस्टर में जूनियर NTR शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं. पोस्टर में बेहतरीन बॉडी के साथ एंग्री मैन के लुक में एक्टर किसी बदले के लिए तैयार दिख रहे हैं. हाथ में नुकीला हथियार और खून से सने पैंट्स में जूनियर एनटीआर के एक बार फिर अपने सिग्नेचर एक्शन स्टाइल में दिखने वाले हैं. पोस्टर में फिल्म के किसी अहम सीन को दिखाने की कोशिश की गई है.
Here it is, Young Tiger #NTR @tarak9999 in his new avatar for "అరవింద సమేత", A #Trivikram's Celluloid! #NTR28FirstLook.
We wish @tarak9999 a happy birthday and a long life in the hearts of Telugu and World Cinema 👍 #AravindhaSamethaFirstLook pic.twitter.com/iPLqzBnnkY
— Haarika & Hassine Creations (@haarikahassine) May 19, 2018
जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी संग लिए सात फेरे
एक्टर के पब्लिसिस्ट महेश एस कोनरू ने भी इस एक्टर के पोस्टर को जारी करते हुए बताया है कि पोस्टर में जिस सीन को शामिल किया गया है, उसे जूनियर NTR ने 43 डिग्री से. के तापमान में फिल्माया है.
This action sequence is going to be one of a kind .. something not seen in Telugu Cinema until now in terms of scale and execution... and @tarak9999 shot for this in 43 degree Celsius heat .. 🙏🏻 #AravindhaSamethaFirstLook https://t.co/jFHPFQ6CtB
— Mahesh S Koneru (@smkoneru) May 19, 2018
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
इस फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए एनटीआर को जिम में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया था. पिछले दिनों उनके जिम सेशन के कई फोटोज और वीडियोज वायरल भी हुए थे. राधा कृष्णा द्वारा प्रोड्यूस की गई इौर हारिका और हासिन क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड किरदार में नजर आएंगी.