scorecardresearch
 

JUDWAA 2: वरुण धवन ने की खुद की खिंचाई, इस बात पर लगे रोने

वरुण धवन की फिल्म जुड़वां-2 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वरुण ने अपने प्रमोशन को नया क्लेवर देते हुए कुछ ऐसा किया है जो कि बहुत फनी है. प्रमोशन के चक्कर में वरुण ने खुद की खिंचाई तक कर डाली. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

वरुण धवन की फिल्म जुड़वां-2 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है. अब वरुण ने अपने प्रमोशन को नया क्लेवर देते हुए कुछ ऐसा किया है जो कि बहुत फनी है. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर 5 वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वह खुद का इंटरव्यू ले रहे हैं और अपनी ही खिंचाई करते दिख रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि वरुण धवन रोने लगे.

वरुण का अपने जुड़वां के साथ लिया यह इंटरव्यू न्यूज चैनल CNN News18 पर ब्रॉडकास्ट हुआ है. यह बहुत ही मजेदार है. जिसमें एक इंटरव्यूवर वरुण धवन है और एक एक्टर वरुण धवन. इंटरव्यू की शुरुआत में वरुण एक्टर वरुण धवन से पहला सवाल पूछते हैं कि आप क्या करते हैं? जिसके जवाब में वरुण कहते हैं एक एक्टर हूं. तब इंटरव्यूवर वरुण ने पूछा कि आपने कौन-सी फिल्में की हैं. इस सवाल पर एक्टर वरुण का पारा हाई हो जाता है और वो कहते हैं आपको इंटरव्यू लेने से पहले होमवर्क करना चाहिए. इसके जवाब में इंटरव्यूवर वरुण कहते हैं हम होमवर्क आलिया भट्ट जैसे अच्छे एक्टर्स के लिए करते हैं. उन्होंंने हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में बेहतरीन काम किया था.

Advertisement

Part1 #varuninterviewsvarun. The craziest interview I have ever done. Rajeev Masand promised to pay me for this but didn't he still might give me 1 star for judwaa but I know this was chance for me to make fun of myself so I took it 😀

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

एक्टर वरुण जवाब देते हैं, मैं खुद भी हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में था और मैं ही हम्पटी था. दूसरे वीडियो में इंटरव्यूवर एक्टर वरुण पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने आज तक कभी ओरिजनल आइडिया पर काम नहीं किया. इसके बाद इंटरव्यूवर के सवाल और भी तीखे होते जाते हैं.

Part2 #varuninterviewsvarun

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Part3 #varuninterviewsvarun

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Part4 #varuninterviewsvarun children don't like u boy

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

पांचवें वीडियो में इंटरव्यूवर एक्टर वरुण से पूछते हैं आप कैसे डॉग के साथ सेल्फी खिंचवाकर सोशल मीडिया पर फोटो डालते हैं. आपने कभी सोचा है, क्या पता डॉग आपके साथ तस्वीर ना क्लिक कराना चाहता हो. जिसपर वरुण इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं.

Advertisement

Part5 #varuninterviewsvarun selfies? Hardknocks #schooled

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

ये फिल्म सलमान खान की 1997 में आई हिट फिल्म जुड़वां की रीमेक है. जुड़वां-2 को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं. टन टना टन और ऊंची है बिल्डिंग.. का नया वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो में सलमान खान ओरिजनल जुड़वां के रूप में वरुण धवन से मिलते दिखे. इसके अलावा इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंडरॉक्स में वरुण ने खुलासा किया था कि उन्होंने जुड़वां के रीमेक के लिए सलमान खान नहीं बल्कि संजीव कुमार की फिल्म अंगूर को देखकर तैयारी की.

वरुण धवन सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी फिल्म के सीक्वल में काम करने का मौका पाकर वह खुद को लकी मानते हैं. प्रमोशन के चक्कर में वरुण धवन और तापसू पन्नी सोशल मीडिया ट्रॉलिंग का भी शिकार हो चुके हैं. तापसी को उनकी बिकिनी फोटो के लिए और वरुण को शर्टलेस तस्वीर के लिए खूब ट्रोल किया गया.

Advertisement
Advertisement