रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह गुजराती छोकरा बने हैं. गुजराती छोकरे के लुक में रणवीर सिंह काफी जच रहे हैं.
जयेशभाई जोरदार के फर्स्ट लुक में रणवीर सिंह पोलका डोट्स ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और फेडेड पैंट में स्मार्ट लग रहे हैं. पोस्टर में रणवीर सिंह के पीछे बहुत सारी लेडीज घूंघट डाले खड़ी नजर आ रही हैं.
फिल्म के कैरेक्टर के बारे में रणवीर सिंह ने क्या कहा?
पिंकविला की खबर के मुताबिक, जयेशभाई के कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा था- "जैसा कि चार्ली चैपलिन ने एक बार कहा था, 'सही मायने में हंसने के लिए, आपको अपना दर्द सहने में सक्षम होना चाहिए, और इसके साथ खेलना चाहिए. जयेशभाई एक साधारण व्यक्ति, जो एक असाधारण स्थिति में कुछ असाधारण करते हुए समाप्त होता है. जयेशभाई संवेदनशील और दयालु हैं. वो पितृसत्तात्मक समाज में पुरुषों और महिलाओं के बीच समान अधिकारों में विश्वास करता है. ”
फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है और यश राज स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है.
View this post on Instagram
JAYESHBHAI hain ekdum JORDAAR! 🤓💗💪🏾 #JayeshbhaiJordaar #ManeeshSharma #DivyangThakkar @yrf
क्या है रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. कबीर खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण होंगी. वो रणवीर सिंह की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में होंगी.
पिछली बार रणवीर सिंह फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. मूवी में आलिया भट्ट उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था.