रणवीर सिंह को अपने मजाकिया और एनर्जेटिक अंदाज के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड के सबसे जिंदादिल और खुशमिजाज सितारे रणवीर सिंह असल जिंदगी के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया पर भी मरती करते हैं. रणवीर अक्सर ही अपनी अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. ऐसे में उनके नए फोटो पर नागपुर पुलिस ने उनसे चुटकी ली है.
असल में रणवीर सिंह ने वोग मैगजीन के लिए एक नया फोटो शूट करवाया है, जिसमें वे रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं. रणवीर ने इस फोटोशूट की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं. इनमें से एक में रणवीर सिंह ने लैंडलाइन फोन अपने हाथ में लिए रिसीवर कान पर लगाया हुआ है. फोटो के कैप्शन में रणवीर ने एक्टर गोविंदा के पॉपुलर गाने व्हाट इज मोबाइल नंबर की कुछ लाइन्स लिखी हैं.
रणवीर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'व्हाट इज मोबाइल नंबर? व्हाट इज योर स्माइल नंबर? व्हाट इस योर स्टाइल नंबर? करूं क्या डायल नंबर?'
Whattis mobile number?
Whattis your smile number?
Whattis your style number?
करूँ क्या dial number? pic.twitter.com/REfiqSTS95
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 6, 2019
इस पोस्ट कर नागपुर पुलिस ने चुटकी लेते हुए जवाब में लिखा, '100'.
100 ☎ https://t.co/CENlaH0F6n
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) November 6, 2019
रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे डायरेक्टर कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वर्ल्ड कप जीत की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म 83 में रणवीर सिंह उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं.