scorecardresearch
 

जय भानुशाली ने बेटी तारा संग शेयर की क्यूट फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

जय ने बेटी के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है. साथ ही जय ने बताया कि उनकी बेटी क्यूटनेस के मामले में अपनी मां माही विज पर गई हैं.

Advertisement
X
बेटी संग जयभानुशाली
बेटी संग जयभानुशाली

एक्टर जय भानुशाली और माही विज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अपनी बेटी संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. अब जय ने बेटी तारा संग एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में जय बेटी तारा को हाथ में उठाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे की स्माइल देखते ही बनती है.

जय ने लिखा स्पेशल मैसेज

फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है. जय ने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह से वो मुझे देखती है और जब मैं उसे एक मुस्कान के साथ देखता हूं तो जिस तरह से वो शरमाती है. मैं प्यार में हूं. ये अनमोल है. मैं प्राउड फादर हूं. इस तस्वीर को पोस्ट करने से पहले मैं इसे लगभग 30 मिनट तक देखता रहा.'

Advertisement
कोरोना की जंग में साथ आएंगे सितारे, आमिर से ऋतिक तक जुटाएंगे फंड

जब शाहरुख खान ने दिया सलमान खान को अवॉर्ड, रोते नजर आए सुल्तान

View this post on Instagram

I am in love 💘💘💘 the way she gives me looks and the way she blushes when I look at her with a smile...its priceless I am a proud father and before posting this picture I was looking at it for almost 30 min..@tarajaymahhi you are very understanding girl early in the morning even if she is up she waits for us to wake up..she will keep looking at us and wait so that we feed her..she has taken cuteness quality from mother @mahhivij but patience and understanding she is on me😛😛🥰🥰🥰🥰🥰 #fatherdaughterlove #father #fatherdaughtertime #fatherhood #daughters #daughtersarethebest #daughtergoals #daughterlove

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

'तारा आप बहुत ही समझदार लड़की हो. जब सुबह तुम जल्दी उठ जाती हो तो हमारे उठने का इंतजार करती हो. वो हमें देखती रहेगी और इंतजार करती रहेगी ताकि हम उसे खिलाएं. उसने मां माही विज से क्यूटनेस क्वालिटी ली है लेकिन धैर्य और समझ मैं वो मुझ पर गई है. 😛😛🥰🥰🥰🥰🥰 #fatherdaughterlove #father #fatherdaughtertime #fatherhood #daughters #daughtersarethebest #daughtergoals #daughterlove' बता दें कि साल 2019 के अगस्त महीने में जय और माही को बेटी हुई थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जय भानुशाली सुपरस्टार सिंगर में बतौर होस्ट नजर आए थे. इसके अलावा वे किचन चैंपियन 5 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. जय और माही जी 5 के शो परछाई में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement