scorecardresearch
 

अगले हफ्ते मुंबई आ रहे हैं सुपर स्टार जैकी चैन

जब से हालीवुड की नजर में बॉलीवुड चढ़ा है, तब से ही नामी विदेशी कलाकारों के आने का सिलसिला बढ़ गया है. विन डीजल के बाद अब बारी इस सितारे की है...

Advertisement
X
जैकी चैन
जैकी चैन

अगले हफ्ते अभिनेता सोनू सूद इंटरनेशनल सुपर स्टार जैकी चैन की मेहमान नवाजी मुंबई में करेंगे. सोनू सूद और जैकी चैन की साथ में अगली फिल्म 'कुंग-फू योगा' की खबरें बहुत वक्त से चल रही थीं. अब फिल्म बन के तैयार है और 3 फरवरी को भारत में फिल्म रिलीज होगी.

अपनी फिल्म 'कुंग-फू योगा' के प्रचार के लिए जैकी चैन अगले हफ्ते मुंबई आ रहे हैं लेकिन उससे पहले मंगलवार को सोनू सूद बीजिंग जाएंगे. वह वहां 'कुंग-फू योगा' की पब्लिसिटी करेंगे और फिर जैकी चैन के साथ मुंबई आएंगे.

फिल्म इंडस्ट्री में 56 साल गुजारने के बाद जैकी चैन को मिला ऑस्कर

हाल ही में दीपिका पादुकोण के बुलाने पर अमेरिकन स्टार विन डीजल मुंबई आए थे. इनकी फिल्म xXx: The Return of Xander Cage हाल ही में रिलीज हुई है. इससे जाहिर होता है कि विदेशी कलाकारों और वहां के निर्माताओं को एहसास है कि इंडिया का मार्केट उनके लिए कितना ज़रूरी हो चुका है.

Advertisement

कुंग फू भारत की कला है, इस बात को सुनकर जैकी चैन हैरान!

Advertisement
Advertisement