जैकी चैन को कौन नहीं जानता, मार्शल आर्ट-कुंग फू एक्सपर्ट और मशहूर एक्टर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल डांस करते दिखेंगे. फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी चैन के साथ बॉलीवुड की दिशा पटानी, सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगे.
जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थिरक रहे हैं जैकी चैन
मार्शल आर्ट्स के एक से बढ़कर एक दांव दिखाने वाले जैकी चैन फिल्म के एक गाने में बच्चों को बॉलीवुड डांस स्टेप्स सीखाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.
'कुंग फू योगा' की शूटिंग आइसलैंड के अलावा भारत के जयपुर में भी हुई है. फिल्म के एक गाने को बॉलीवुड की फरहा खान ने कोरियोग्राफ किया है.