अपराधी से एक्टर बने निगेल अक्कारा 'लव जिहाद' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. वह कहते हैं कि लगातार बदलते मौसम के चलते खूबसूरत कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करना काफी चैलेंजिंग था. निगेल ने शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है.
उन्होंने कहा, 'एक दिन बारिश दूसरे दिन धूप रहती है. ऐसे में शूटिंग करना मुश्किल है. पहाड़ी ढलानें बहुत फिसलन भरी थीं. मैं शूटिंग के दौरान में तीन दफा गिरा.'
निगेल नौ साल के कारावास के बाद 2009 में कोलकाता की प्रेसीडेंसी कारागार से रिहा हुए. उन्हें बांग्ला फिल्म 'मुक्तोधरा' (2012) से पहचान मिली.
मुकेश मिश्रा की 'लव जिहाद ' का काफी हिस्सा जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह में फिल्माया गया है. इसमें सरफराज अहमद, केशव अरोड़ा, अर्जुनम मोघल और देबोलिना बिश्वास भी हैं.