श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई पार्टी का शानदार सेलिब्रेशन इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पार्टी में नीता अंबानी के डांस वीडियो के बाद ईशा अंबानी का होने वाली भाभी श्लोका मेहता संग घूमर डांस वायरल हो गया है. पद्मावत के सुपरहिट गाने घूमर पर ईशा-श्लोका का डांस वीडियो ईशा अंबानी फैन पेज से शेयर किया गया है.
इस पार्टी के कई वीडियो फोटोज चर्चा में बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्यानवेली का डांस भी पहली बार अंबानी की पार्टी में देखने को मिला.
Advertisement
इस पार्टी में शाहरुख खान ने स्पेशल परफार्मेंस दी. शाहरुख के साथ अंबानी परिवार समेत रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन ने ग्रुप डांस भी किया. पार्टी का आयोजन एंटालिया में किया गया था. श्लोका-आकाश अंबानी की शादी की डेट्स अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल अंबानी पार्टी का जश्न साल की सबसे बेहतरीन पार्टी में से एक माना जा रहा है.