देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में सेलेब्स ने शिरकत की. इस पार्टी में नामचीन बी-टाउन की हस्तियां नजर आईं. इसमें बच्चन परिवार, कपूर परिवार समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आए. सगाई समारोह के कई वीडियो, फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें नव्या नवेली नंदा का डांस भी काफी वायरल हो रहा है. नव्या सबके साथ इस खुशी के माहौल में डांस करती नजर आईं.
इस पार्टी के इंसाइड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि बॉलीवुड के सभी स्टार्स एक साथ ग्रुप डांस करते नजर आए.
आकाश की सगाई में बेटी के लिए भावुक हुए नीता-मुकेश अंबानी, Video
नव्या पार्टी में अपनी मां के साथ पहुंची थीं. उनकी मां भी उनके साथ डांस करती हुई दिखीं. इसके अलावा बच्चन परिवार से ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी शामिल हुईं.
विरुष्का और श्लोका-आकाश अंबानी की पार्टी में है ये खास कनेक्शन
इसके पहले मुंबई में गुरुवार को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश की प्री-एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. आकाश-श्लोका की इस प्री-एंगेजमेंट पार्टी का सबसे स्पेशल मूमेंट तब आया, जब नीता ने अपनी क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस दी. नीता अंबानी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.