हाल ही में खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली अपनी भतीजी को लॉन्च करने जा रहे हैं. भंसाली प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ प्रेरणा सिंह ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि संजय की भतीजी शर्मिन सेगल एक रोमांटिक फिल्म में काम करने जा रही हैं. इसे भंसाली प्रोड्क्शन्स प्रोड्यूस करेगा. खास बात ये है कि शर्मिन के साथ जावेद जाफरी के बड़े बेटे मीजान जाफरी भी बॉलीवुड की पारी खेलने जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मीजान ने संजय को अपनी डांसिंग और एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित करने में कामयाब रहे थे. मलाल नाम की फिल्म को मंगेश हदावले डायरेक्ट करने वाले हैं. वे इससे पहले देख इंडिया सर्कस और 'तिन्ग्या' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी. बता दें कि इससे पहले भी भंसाली, रणबीर कपूर और सोनम कपूर जैसे सितारों को लॉन्च कर चुके हैं. भंसाली को रणवीर सिंह का गॉडफादर भी माना जाता है. ऐसे में मीजान के लिए ये एक बेहतरीन डेब्यू कहा जा रहा है.
View this post on Instagram
glo up . . . . . . . #alaviaajaffrey #alaviajaffrey #alaviaajaaferi #alaviajaaferi
View this post on Instagram
. . . . . . . #alaviaajaffrey #alaviajaffrey #alaviaajaaferi #alaviajaaferi
View this post on Instagram
. . . . . . . #alaviaajaffrey #alaviajaffrey #alaviaajaaferi #alaviajaaferi
View this post on Instagram
. . . . . . . #alaviaajaffrey #alaviajaffrey #alaviaajaaferi #alaviajaaferi
23 साल के मीजान ने थियेटर और मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग हासिल की है. वे एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग का चार साल का कोर्स भी किया है. वे अक्सर छुट्टियों में ही भारत आते हैं. मीजान सिअसे पहले 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी में भंसाली के साथ अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम कर चुके हैं.
इस फिल्म में दीपिका और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे. चर्चाओं की मानें तो मीजान का नाम अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा से भी जुड़ चुका है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते देखा गया है. नव्या ने पिछले साल मीजान के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. लेकिन बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम से इसे हटा लिया था.