scorecardresearch
 

आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार का खुलासा, whatsapp पर द‍िया था ऑड‍िशन

इंडिया टुडे इवेंट में सीक्रेट सुपरस्‍टार की गाय‍िका 17 वर्षीय मेघना ने खोले कई द‍िलचस्प राज.बताया कि किस तरह मिला आमिर की फिल्‍म में काम.

Advertisement
X
आमिर खान-मेघना मिश्रा
आमिर खान-मेघना मिश्रा

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स में मेघना मिश्रा ने श‍िरकत की. उन्‍होंने आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा वसीम को आवाज दी है. र‍ियल लाइफ में मेघना ही आमिर की असली सीक्रेट सुपरस्टार हैं. इंडिया टुडे इवेंट में 17 साल की मेघना ने कई द‍िलचस्प राज खोले.

कैसे मिला आमिर की फिल्म में काम

मेघना ने बताया कि मैंने अपने पापा से गाना सीखा. उनकी आवाज सुनकर स‍िंगर बनने का सपना देखा. मेरे ल‍िए मां ही सबसे अच्छी प्रेरणा हैं. मेघना को 15 साल की उम्र में आमिर के साथ काम करने को मिला. आमतौर पर लोग सालों ऐसे मौके को पाने के लिए स्ट्रगल करते हैं. इस बारे में मेघना ने बताया, "सच कहूं तो मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया. मुझे स्ट्रगल का मतलब भी नहीं पता होगा. मुझे बस इतना याद है कि एक द‍िन मां के मोबाइल पर डायरेक्टर का फोन आया. उन्होंने मां से मेरी उम्र पूछी, फ‍िर मेरी आवाज सुनने की बात कही." 

Advertisement

वाट्सएप पर द‍िया था आमिर की फिल्म का ऑड‍िशन

बकौल मेघना, उनकी बात सुनकर मैंने ऐसे ही अपना एक रफ गाना वाट्सएप पर भेज द‍िया. थोड़ी देर बाद उन्होंने मां के फोन नंबर पर एक पता भेजा और कहा, आप लोगों को यहां आना है. मेघना बताती हैं कि पापा के साथ उस पते पर पहुंचीं. वहां पता चला कि ये अमित त्रिवेदी सर का ऑफ‍िस है. मुझे वहां 30 मिनट रुकने के फौरन बाद पता चला कि मुझे आमिर खान की फिल्म के लिए चुना गया है.

आमिर खान की फिल्म का ऑफर मिलने के बाद मेरा बस एक सवाल था, "बॉलीवुड वाले आमिर खान?" वहां मौजूद लोगों ने कहा-हां. ये सुनकर मैं और पापा दोनों सन्न रह गए. बस हमसे ये कहा गया कि आपका सि‍लेक्शन हुआ है, इस बात को किसी को बताना नहीं है. बस फिर क्या था, मुंबई के पास बने पंचगनी में मैंने आमिर सर की टीम के साथ फिल्म के गानों की शुरुआत की.

इस सत्र का संचालन सुशांत मेहता ने किया. अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने के साथ-साथ मेघना ने अपने स्ट्रगल पर चर्चा की. उन्हें 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में गाए गए गाने 'नचदी फिरा' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी द‍िया जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement