मशहूर अभिनेता रितिक रोशन ने अपनी आलीशान कार को दरकिनार करते हुए अपने बेटों रिहान व रिधान को ऑटो में सैर कराई. रितिक ने ऑटो के इस सफर की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की.
रितिक ने लिखा, 'एक ऑटो घर लाया. डैडी के लिए जो यात्रा की सामान्य सी कीमत है, वह बच्चों के लिए एक रोमांचकारी यात्रा बन गई.'
Took an auto home. What was normal pocket money travel 4 daddy becomes an adventure
trip 4 us boys. Lovely pic.twitter.com/j7evLpg8dO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 3, 2016
रितिक को अक्सर अपने दोनों बेटों के साथ मौज-मस्ती व सैर-सपाटा करते देखा जाता है. वह इस वक्त आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग कर रहे हैं.