scorecardresearch
 

BB12 प्राइज मनी में मिले 30 लाख का क्या करेंगी दीपिका कक्कड़?

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी और 30 लाख प्राइज मनी अपने नाम की. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि वो प्राइज मनी में मिले 30 लाख का क्या करेंगी?

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (ट्विटर)
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (ट्विटर)

टीवी की चहेती बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी और 30 लाख प्राइज मनी अपने नाम की. दीपिका की जीत को सोशल मीडिया का एक सेक्शन ट्रोल भी कर रहा है. लेकिन एक्ट्रेस ट्रोलिंग को ज्यादा तवज्जो ना देते हुए जीत को सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि वो प्राइज मनी में मिले 30 लाख का क्या करेंगी?

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया कि वो प्राइज मनी से अपनी सास के लिए घर खरीदेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, मैं शोएब की अम्मी के लिए घर खरीदूंगी. मेरे एजेंडा में घर की तलाश करना सबसे पहले है. इन दिनों दीपिका मीडिया को इंटरव्यू देने में बिजी हैं. जिसकी वजह से वे भाई श्रीसंत की न्यू ईयर पार्टी में नहीं गई थीं.

Advertisement

दीपिका और श्रीसंत ने घर में स्पेशल बॉन्ड शेयर किया था. दीपिका ने घर से निकलने के बाद श्रीसंत के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा- ''सबसे ज्यादा गर्व का पल. क्योंकि टॉप 2 में श्रीपिका (श्रीसंत-दीपिका) थे. थैंक्यू भाई मेरे साथ रहने के लिए. चाहे कैसे भी हालात हो, हम दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे. ये हमारी सबसे बड़ी ताकत थी. घर में आपके साथ बिताया हुआ पल याद कर रही हूं. मैं हूं और जिंदगीभर के लिए आपकी बहन रहूंगी.''

Proud moment Love youu dipika 😍😍#dipikakakar #biggboss12 #dipikakakar #bb12 #biggboss12 #dipikakakar #biggboss

A post shared by Dipika biggboss12 (@dipikabiggboss12) on

👏❤ about yesterday. .. @ms.dipika nd @shoaib2087 with @sreesanthnair36 nd family❤ dinner time...💫 #dipikakakar #shoaibibrahim #sreesanth #bhuvaneswari

A post shared by Shoaib❤Dipika (SHOAIKA💑) (@dipika_addict) on

one of my favourite contestant #dipikakakar winner of bb12😊

A post shared by Monica (@monica0550) on

@sreesanthdipikakakar . . #sreesanth #dipikakakar #sabakhan #somikhan #saurabhpatel #shivashishmishra #srishtyrode #nehhapendse #karanvirbohra #surbhirana #dipakthakur #urvashivani #romilchaudhary #nirmalsingh #kritiverma #Roshmibanik #anupjii #jasleenmatharu #meghadhade #rohitsuchanti

A post shared by sreeshanth dipikakakar ❤ (@sreesanthdipikakakar) on

Advertisement

बिग बॉस 12 जीतने के बाद दीपिका ने आगे की प्लानिंग के बारे में बताया था. उनका कहना था कि वो सबसे पहले अजमेर शरीफ जाऊंगी और घर पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी. बता दें, बिग बॉस हाउस में दीपिका की सादगी और शालीनता को लोगों ने पसंद किया. वे इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने कभी अपशब्द नहीं कहे ना ही टास्क में मर्यादा पार की.

Advertisement
Advertisement