scorecardresearch
 

क्यों तैमूर से रणवीर सिंह की Simmba का प्रमोशन कराना चाहते हैं रोहित शेट्टी?

Simmba Ranveer Singh Sara Ali Khan movie  फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. रणवीर-सारा-रोहित शेट्टी ने इसे जमकर प्रमोट भी किया है. रोहित शेट्टी ने एक इवेंट में बताया कि क्यों तैमूर को सिम्बा का प्रचार करना चाहिए.

Advertisement
X
तैमूर अली खान (इंस्टाग्राम)
तैमूर अली खान (इंस्टाग्राम)

2018 के आखिरी महीने 28 दिसंबर को रिलीज हुई सारा अली खान और रणवीर सिंह की मसाला मूवी सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. सिम्बा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. रणवीर-सारा-रोहित शेट्टी ने सिम्बा को बढ़-चढ़कर प्रमोट भी किया है. ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि क्यों तैमूर को सिम्बा का प्रचार करना चाहिए?

India’s Got Talent के मंच पर मूवी को प्रमोट करते हुए रोहित शेट्टी ने ख्वाहिश जताई कि तैमूर अपनी बहन सारा अली खान की मूवी का प्रमोशन करें. दरअसल, रियलिटी शो के सेट पर सारा की एक तस्वीर दिखाई गई थी जिसमें वे तैमूर के हाथ पर राखी बांध रही हैं. तभी शो के होस्ट करण जौहर, तैमूर की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बारे में बताने लगे.

Advertisement

DNA की के मुताबिक, इस दौरान रोहित शेट्टी ने कहा, ''मैं सारा से अपील करूंगा कि वे अपने भाई तैमूर को एक दिन के लिए सिम्बा की टी-शर्ट पहनाए. मेरी फिल्म की ओपनिंग लग जाएगी.'' बता दें, तैमूर सोशल मीडिया के स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग के आगे कई नामी बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी फीके पड़ जाते हैं. एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने तैमूर के पापा का रोल करने की इच्छा जाहिर की थी.

Awwleee my cutu 🧸 #taimuralikhan

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on

he looks so edible 🧸💕😍🥰

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on

king of expressions 😂❤️🙃🥨💕😍

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on

💕🥨🙃❤️

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on

❤️❤️❤️❤️

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on

रणवीर का मानना है कि तैमूर बड़े स्टार बनेंगे. उन्होंने कहा था- ''जब तैमूर डेब्यू करेगा तो बहुत बड़ा स्टार होने वाला है. तब मेरी उम्र हो जाएगी, लेकिन मुझे एक्टिंग नहीं छोड़नी. उस समय मुझे सिर्फ तैमूर के पिता का रोल मिलेगा. वो फिल्में करें और बहुत सारी फिल्में करें और हर फिल्म में मैं उसके पापा का रोल करूं.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement