scorecardresearch
 

Taimur and Kareena Latest Picture: केपटाउन में करीना-तैमूर की मस्ती

Taimur and Kareena Latest Picture करीना कपूर खान, सैफ अली खान और तैमूर अली खान केपटाउन में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. उनके वैकेशन की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां उन्होंने तैमूर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
तैमूर अली खान- करीना कपूर खान
तैमूर अली खान- करीना कपूर खान

करीना कपूर खान अपने लाडले तैमूर अली खान के साथ केपटाउन में हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं.  सैफ अली खान भी उनके साथ हैं. वैकेशन की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में तैमूर और करीना की एक फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस तस्वीर में करीना और तैमूर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्ड‍िंग देखते ही बनती है.

फोटो में तैमूर और करीना दोनों ही काफी स्टनिंग लग रहे हैं. दोनों ने ट्रेंडी सनग्लासेस लगाए हैं. तैमूर चश्मे में बेहद ही क्यूट नजर आए. उन्होंने रेड कलर की टी-शर्ट को ब्लैक कलर की ट्राउजर की साथ टीमअप किया है. वहीं करीना भी बहुत कूल लग रही हैं. दोनों पर ये लुक काफी जच रहा है. दोनों ने पोज देते हुए छाता भी पकड़ा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#familytime❤️ 😘😘😘

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

💏💏💏❤❤❤❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

इससे पहले केपटाउन की कई तस्वीर वायरल हुई है. इक तस्वीर में तो तैमूर बीच किनारे सैफ-करीना संग फन टाइम बिताते नजर आए. समंदर किनारे तैमूर के साथ खेलते हुए सैफ की फोटो भी बहुत वायरल हुई. तैमूर, मां और पापा संग ये वैकेशन काफी एंजॉय कर रहे हैं.

केप टाउन में Beach पर सैफ-करीना संग तैमूर का फन टाइम

View this post on Instagram

#Taimur2ndbirthday 🎂🍭👪💞💞💞💞 📷 @yogenshah_s

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

गौरतलब है कि केपटाउन में सैफ-करीना ने तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. तैमूर 20 दिसंबर को 2 साल के हो गए हैं.  

View this post on Instagram

Taimur 2nd birthday 😘😘#familylove💕 @poonamdamania

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

बता दें कि तैमूर छोटी सी उम्र में ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर के नाम से कई पेज चलते हैं. हर कोई क्यूटनेस का दीवाना है. वो हमेशा अपनी क्यूट एक्टिविटीज की वजह से वे सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले ही मार्केट में तैमूर नाम का खिलौना भी आया.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Birthday Taimur 👶❤❤❤ #havingfunwitdaddy 😘

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

Advertisement
Advertisement