करीना कपूर खान अपने लाडले तैमूर अली खान के साथ केपटाउन में हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं. सैफ अली खान भी उनके साथ हैं. वैकेशन की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में तैमूर और करीना की एक फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस तस्वीर में करीना और तैमूर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
फोटो में तैमूर और करीना दोनों ही काफी स्टनिंग लग रहे हैं. दोनों ने ट्रेंडी सनग्लासेस लगाए हैं. तैमूर चश्मे में बेहद ही क्यूट नजर आए. उन्होंने रेड कलर की टी-शर्ट को ब्लैक कलर की ट्राउजर की साथ टीमअप किया है. वहीं करीना भी बहुत कूल लग रही हैं. दोनों पर ये लुक काफी जच रहा है. दोनों ने पोज देते हुए छाता भी पकड़ा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले केपटाउन की कई तस्वीर वायरल हुई है. इक तस्वीर में तो तैमूर बीच किनारे सैफ-करीना संग फन टाइम बिताते नजर आए. समंदर किनारे तैमूर के साथ खेलते हुए सैफ की फोटो भी बहुत वायरल हुई. तैमूर, मां और पापा संग ये वैकेशन काफी एंजॉय कर रहे हैं.
केप टाउन में Beach पर सैफ-करीना संग तैमूर का फन टाइम
View this post on Instagram
गौरतलब है कि केपटाउन में सैफ-करीना ने तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. तैमूर 20 दिसंबर को 2 साल के हो गए हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि तैमूर छोटी सी उम्र में ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर के नाम से कई पेज चलते हैं. हर कोई क्यूटनेस का दीवाना है. वो हमेशा अपनी क्यूट एक्टिविटीज की वजह से वे सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले ही मार्केट में तैमूर नाम का खिलौना भी आया.
View this post on Instagram