scorecardresearch
 

हेमा मालिनी ने किया ऐलान 'एक थी रानी' जल्द रिलीज होगी

अभि‍नेत्री हेमा मालिनी ने अपनी आने वाली फिल्म 'एक थी रानी' के बारे में ऐलान किया. यह फिल्म विजया राजे सिंधिया के कार्यकाल और जीवन पर आधारित है.

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

अभिनेत्री से सांसद बनी हेमा मालिनी ने बताया कि आगामी फिल्म 'एक थी रानी' की शूटिंग पूरी होने वाली है और यह जल्द ही रिलीज होगी. हेमा ने ट्विटर पर शेयर किया कि यह फिल्म विजया राजे सिंधिया के कार्यकाल और जीवन पर आधारित है, जो ग्वालियर की राजमाता के रूप में प्रसिद्ध थीं.

वहीं इस सप्ताह 'ड्रीम गर्ल' ने बताया कि वह ट्विटर का केवल बॉलीवुड और नृत्य गतिविधियों की जानकारी देने के लिए ही इस्तेमाल करेंगी.

हेमा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म पूरी होने वाली है और जल्द रिलीज होगी. 'एक थी रानी' विजया राजे सिंधिया के जीवन पर आधारित है.'

गौरतलब है कि पिछले महीने मथुरा में हिंसा और तनाव के दौरान हेमा को 'एक थी रानी' की शूटिंग करने को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement