अभिनेत्री से सांसद बनी हेमा मालिनी ने बताया कि आगामी फिल्म 'एक थी रानी' की शूटिंग पूरी होने वाली है और यह जल्द ही रिलीज होगी. हेमा ने ट्विटर पर शेयर किया कि यह फिल्म विजया राजे सिंधिया के कार्यकाल और जीवन पर आधारित है, जो ग्वालियर की राजमाता के रूप में प्रसिद्ध थीं.
वहीं इस सप्ताह 'ड्रीम गर्ल' ने बताया कि वह ट्विटर का केवल बॉलीवुड और नृत्य गतिविधियों की जानकारी देने के लिए ही इस्तेमाल करेंगी.
हेमा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म पूरी होने वाली है और जल्द रिलीज होगी. 'एक थी रानी' विजया राजे सिंधिया के जीवन पर आधारित है.'
Another movie is nearing completion & shd soon be ready for release - Ek thi Rani- based on the life & times of Vijaya Raje Scindiaji.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 16, 2016
गौरतलब है कि पिछले महीने मथुरा में हिंसा और तनाव के दौरान हेमा को 'एक थी रानी' की शूटिंग करने को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.