scorecardresearch
 

15 किलो का कॉस्ट्यूम पहनकर एक्ट्रेस ने शूट किया स्पेशल डांस नंबर

गौहर खान ने 12 किलो की कॉस्ट्यूम और 3 किलो के गहने पहनकर डांस किया है.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

फिल्म एक्ट्रेस गौहर खान अपनी अगली फिल्म में स्पेशल डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी. इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. खबर है कि गौहर ने 12 किलो का कॉस्ट्यूम ओर 3 किलों के गहने पहनकर डांस किया है. गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफर किया हैं.

DNA के मुताबिक गौहर ने कहा कि ''हमारे पास समय का आभाव था इसके बाद भी मैंने रिहर्सल किया. भारी कॉस्ट्यूम के चलते डांस करने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही मेरे ऊपर भी ये प्रेशर था कि कहीं मेरी वजह से सरोज निराश ना हो जाएं.

शिल्पा को देर से बधाई देने पर गौहर खान Troll, फैंस ने कहा- झूठी

अंत में सब कुछ ठीक हुआ. शूटिंग खत्म होने के बाद सरोज सकारात्मक दिख रही थीं और उनके चहरे में एक सुकून था. बता दें कि गौहर ने 12 किलो के लेहंगे और 3 किलो के गहने पहन कर मुजरा किया.

Advertisement

साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर बवाल, गौहर खान ने दिया हिना को करारा जवाब

इसके पहले भी बॉलीवुड में वजनदार लहंगे और गहने पहन कर एक्ट्रेस ने डांस किया है. देवदास में माधुरी दीक्षित और हाल में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने भी भारी कॉस्ट्यूम पहन कर डांस किया था.

Advertisement
Advertisement