एक्ट्रेस-डांसर गौहर खान अपने फैंस पर गर्व करती हैं, क्योंकि उनके फैंस उन्हें ऊंचा दिखाने के लिए दूसरे कलाकारों को नीचा नहीं दिखाते. उन्होंने कहा कि फैंस का प्यार उन्हें आगे बढ़ने और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है. गौहर ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं शेयर की और बताया कि उनके फैंस उनके लिए किस तरह खास हैं.
गौहर ने रविवार रात ट्वीट किया, "मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप सब बेहद खास हैं. यह हैरान करने वाला है कि आप किसी को नीचा नहीं दिखाते हैं.. मैं आप सभी को कई बातों के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं.. मैंने देखा है कैसे लोग किसी कलाकार को उठाने के लिए दूसरे कलाकार को नीचे गिराते हैं.. यह जरूरी नहीं.. सच्चे फैंस दूसरे कलाकार के साथ ऐसा कभी नहीं करते.'
Can I jst take dis opportunity to tell u guys tat ul r a special lot..it's amazin how Ull Nvr let down. Wana thank all of u 4 many things..
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) August 9, 2015
most imp 1 being,how Ull hav maintained d 1 thng I expctd frm all of u,respect fr 1 n all.ul hv Nvr put sm1 else down to prove tat ur my fan
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) August 9, 2015
I see how often ppl put an artist down jst 2speak high of d artist tat they r a fan of.Really not required#truefans Nvr diss another artist.
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) August 9, 2015
I'm proud of how respectful n mature r d people who love me..I cld Nvr thank Ull enuf.u guys inspire me to wrk harder fr ur unconditionl Luv
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) August 9, 2015
एक्ट्रेस गौहर खान रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस ' और कई फिल्मों जैसे 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' और 'इशकजादे' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इन सबके बीच गौहर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं. उनकी पहली पंजाबी फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.
इनपुट: IANS