टीवी रिएल्टी शो बिग बॉस के सीजन 7 ने एक प्रेम कहानी को जन्म दिया. इस लव स्टोरी की हीरोइन थी गौहर खान और हीरो था रफ एंड टफ इमेज वाला टीवी एक्टर कुशाल टंडन. सीजन 7 खत्म हुआ पर असल जिंदगी में उनकी स्टोरी ने कई टर्न लिए. राहत फतेह अली खान साहब ने तो इस जोड़ी पर गाना भी बना डाला - तेरी आंखों के दरिया का उतरना भी जरूरी था, मोहब्बत भी जरूरी थी, बिछड़ना भी जरूरी था.
समय बीता और हर लव स्टोरी की तरह यहां भी मतभेद शुरू हो गए. इस जोड़ी के फैन्स को एक बड़ा झटका तब लगा जब इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई. लेकिन जब तक हैप्पी एंडिंग नहीं होती तब तक कोई प्रेम कहानी खत्म नहीं होती. राहत फतेह अली खान के उस म्यूजिक वीडियो की ही तरह फिर से इन दोनों की असल जिंदगी में भी दूरियां मिट गई हैं.
सूत्रों की मानें तो कुशाल टंडन ने अपने ईगो को दरकिनार कर गौहर के साथ दूरी मिटाने की पहल की है. और उनकी इस पहल को गौहर ने भी प्रॉजिटिवली लिया है. आखिर वो खुद भी कुशाल से दूर रहकर बेचैन रही होगीं.
हालांकि कुशाल की तरफ से अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है. लेकिन गौहर खान ने बयान दिया है, ' मैंने पहले भी इस बारें में कोई बात नहीं की थी. और आज भी इस बारे में कोई कमेंट नहीं देना चाहूंगी. पर इतना जरूर कहूंगी कि आज मैं बहुत खुश हूं. '
इंडस्ट्री में कयास लगाए गए थे कि दोनों के ब्रेकअप की वजह शायद उनकी धार्मिक मान्यताएं रही होगीं. ऐसा भी सुनने में आया कि गौहर ने कुशाल की ड्रिंकिंग हैबिट की वजह से उनसे अलग होने का फैसला किया. खैर जो भी हो, अंत भला सो सब भला.