scorecardresearch
 

सेल्फी के वक्त शख्श ने डाला कमर में हाथ तो भड़कीं विद्या, बोलीं- पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं

बॉलीवुड सिलेब्स के साथ छेड़छाड़ की बात अब आम सी लगती है. हाल ही में विद्या बालन को कोलकाता एयरपोर्ट पर इसका शिकार होना पड़ा.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

हाल ही में विद्या बालन को कोलकाता एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा.

कास्टिंग काउचः तेलुगु एक्ट्रेस का आरोप- एक्टर ने मुझे साथ सोने के लिए कहा

दरअसल विद्या अपनी आने वाली फिल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन के लिए कोलकाता जा रही थीं. कोलकाता एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने उनसे सेल्फी खींचने के लिए कहा. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन आगे जो हुआ, उसने विद्या को हैरान कर दिया.

TVF के सीईओ पर पूर्व महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Spotboye.com की खबर के मुताबिक, सेल्फी लेते वक्त उस शख्स ने विद्या के कंधे पर हाथ रखना चाहा. इस पर विद्या ने उस शख्स को ऐसा करने से मना कर दिया. लेकिन वो व्यक्ति नहीं माना और फोटो खींचते समय उसने अपना हाथ फिर से विद्या के कंधे पर रख दिया. इस पर विद्या को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उसपर चिल्लाते हुए कहा कि तमीज में रहिए. ये आप क्या कर रहे हैं.

Advertisement

महिला से छेड़छाड़ का आरोप, ये हैं स्वामी ओम से जुड़े 5 विवाद

Spotboye.com से बात करते हुए विद्या ने कहा, जब एक अजनबी, चाहे वो लड़का हो या लड़की, आपके कंधे पर हाथ रखता है तो थोड़ा असहज हो जाता है. हम पब्लिक फिगर है, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं.

Advertisement
Advertisement