विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'बेगम जान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 14 मार्च को रिलीज किया जाएगा लेकिन हमने इसे पहले देख लिया है और आपको बताते हैं इसकी खास विशेषताएं...
फिल्म के राइटर-डायरेक्टर श्रिजीत मुखर्जी ने बंगाली फिल्म 'राजकहीनी' बनाई थी जिसकी बहुत सारी तारीफ हुई और फिल्म देखकर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट से इतने प्रेरित हैं कि उन्होंने श्रिजीत को इसके हिंदी रूप के लिए हमें कह दिया.
फिल्म का नाम 'बेगम जान' रखा गया है जिसमें मुख्य भूमिका में विद्या बालन नजर आ रही हैं और कहानी भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय में बेस्ड है जहां जमीन के टुकड़े को अपने पास रखने तक की कहानी को दर्शाने की कोशिश की गई है. विद्या बालन का बहुत ही उम्दा किरदार आपको ट्रेलर में देखने को मिलेगा. ऐसी विद्या बालन आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. साथ ही हरेक किरदार किसी ना किसी सरप्राइज को सामने लेकर आता है.
महेश भट्ट कहते है, 'फिल्म में विद्या बहुत ही अलग रूप में दिखाई देने वाली हैं और साथ ही सेट पर मौजूद हरेक किरदार के भीतर की ऊर्जा सराहनीय है.
राइटर डायरेक्टर श्रिजीत मुखर्जी ने कहा, 'हमने बहुत ही कम समय में फिल्म की शूटिंग की है जहां हरेक किरदार आपको रियल लगेगा. मैंने अपनी सोच समझ के लिहाज से फिल्म के किरदारों को रखा है और उस समय के भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान होने वाली कहानी बताने का प्रयास किया है.
वैसे महेश भट्ट के अनुसार फिल्म को कोर्ट से क्लीयरेंस मिल चुकी है और महज दो शब्दों को बदला गया है. फिल्म में विद्या बालन , नसीरुद्दीन शाह, गौहर खान, आशीष विद्यार्थी, पल्लवी शारदा, रंजित कपूर मुख्य भूमिका में हैं साथ ही ट्रेलर में कुछ और सरप्राइज हैं जिसके लिए ट्रेलर आने का इंतजार कीजिए.
देखें ट्रेलर...