scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: क्यों विकास गुप्ता ने एविक्शन से आरती को बचाया? सामने आई वजह

Bigg Boss 13 इस वीक मिडनाइट एविक्शन होगा. आरती सिंह और माहिरा शर्मा पर एविक्शन की गाज गिर सकती है. देखना होगा दोनों में से कौन बेघर होता है. या फिर दूसरा कोई और कंटेस्टेंट शो से निकलेगा.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 विकास गुप्ता
Bigg Boss 13 विकास गुप्ता

बिग बॉस से विशाल आदित्य सिंह एविक्ट हो गए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, शहनाज गिल और विशाल 18वें हफ्ते में नॉमिनेटेड थे. सोशल मीडिया पर सामने आए वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक आरती को सबसे कम वोट मिल रहे थे. लेकिन आखिरी वक्त में कैप्टेंसी टास्क में ऐसा पासा पलटा कि आरती सिंह नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गईं.

दरअसल, कैप्टेंसी टास्क को रद्द करते हुए बिग बॉस ने विकास गुप्ता और शहबाज बदेशा को ऑप्शन दिया कि वे अपने कनेक्शन को छोड़कर नॉमिनेट हुए 4 कंटेस्टेंट्स में से किसी 1 को सुरक्षित कर सकते हैं. तब विकास और शहबाज ने आरती को सुरक्षित किया. नतीजा ये हुआ कि आरती की बजाय वीकेंड का वार में विशाल को कम वोट्स की वजह से एविक्ट होना पड़ा.

Bigg Boss 13: मिडनाइट एविक्शन से बदलेगा गेम, माहिरा शर्मा होंगी बेघर!

Advertisement

इन 2 वजहों से विकास ने किया आरती को सुरक्षित

इस बीच ये जानना दिलचस्प है कि विकास गुप्ता ने विशाल और आरती में से क्यों आरती को चुना? स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में मास्टरमांइड विकास गुप्ता के आरती को बचाने की वजह का खुलासा किया है. इसकी दो वजहें बताई गई हैं. पहली ये कि विकास अपने फेवरेट सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को स्ट्रॉन्ग करना चाहते थे. अगर सिद्धार्थ की शहनाज से लड़ाई हो जाए तो उनके पास पारस-माहिरा के अलावा आरती का भी सपोर्ट रहेगा. आरती सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त भी हैं.

View this post on Instagram

No story lives unless someone wants to listen 😬#VikasGupta sharing stone soup story with #sidharthshukla , which he heard in his boarding school. This story teaches an important lesson that’s you have power over your mind not outside events. Realise this and you will find strength . #vgyaan #biggboss13 #bb13 #vikasinbb13 #sidvik @colorstv @voot #shehnaazgill aka #khushi #asimriaz #artisingh #rashmidesai #mahirasharma #paraschabra #friends #family #classof2020📚

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

Bigg Boss 13: रिलेशनशिप पर ज्ञान दे रहे थे ट्रोल्स, हिमांशी खुराना ने ऐसे निकाली भड़ास

विकास के आरती को सुरक्षित करने की दूसरी वजह निजी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीबन 12 साल पहले आरती ने विकास गुप्ता की मदद की थी. ये बात उस वक्त की है जब विकास की बहन मुंबई आई थी. तब आरती ने विकास की बहन का ध्यान रखा था.

Advertisement

खैर, वजह चाहे जो भी रही हो आरती को बिग बॉस के 19वें हफ्ते में खेलने का मौका मिल गया है. इस वीक मिडनाइट एविक्शन होगा, आरती सिंह और माहिरा शर्मा पर एविक्शन की गाज गिर सकती है. देखना होगा दोनों में से कौन बेघर होता है. या फिर दूसरा कोई और कंटेस्टेंट शो से निकलेगा.

Advertisement
Advertisement