हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'फैंटम' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
कबीर खान ने अपनी फिल्म के इस फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर किया है.
Here it is... PHANTOM first look pic.twitter.com/3qph084dS0
— Kabir Khan (@kabirkhankk) July 23, 2015
कबीर खान ने इस फिल्म के दो पोस्टर
शेयर किए हैं. एक पोस्टर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ नजर आ रही हैं. आंखों में पट्टी बांधे कटरीना घायल दिखाई गई हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में सैफ अली खान भी हुबहू ऐसे ही आंखों पर पट्टी बांधकर रफ लुक में नजर आ रहे हैं.
Coming soon... PHANTOM pic.twitter.com/tvIDlHQf0p
— Kabir Khan (@kabirkhankk) July 23, 2015
'फैंटम' फिल्म स्पाई-थ्रिलर , एक्शन फिल्म है. फिल्म में सैफ अली खान जासूस के किरदार में नजर आएंगे जबकि कटरीना कैफ फोटो जर्नलिस्ट का किरदार अदा कर रही हैं. यह फिल्म 26\11 मुंबई अटैक पर बेस्ड है. यह फिल्म इस साल 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. कटरीना कैफ और सैफ अली खान दूसरी बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले यह जोड़ी फिल्म 'रेस 2' में नजर आई थी.