scorecardresearch
 

सैफ और कटरीना स्‍टारर फि‍ल्‍म 'फैंटम' 28 अगस्‍त को होगी रिलीज

सैफ अली खान और कटरीना कैफ की चर्चित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फैंटम’ 28 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
X
Saif Ali khan and Katrina kaif
Saif Ali khan and Katrina kaif

सैफ अली खान और कटरीना कैफ की चर्चित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फैंटम ’ 28 अगस्त को रिलीज होगी.

इस फिल्म को ‘एक था टाइगर’ फेम कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले फिल्म को अक्टूबर 2014 में रिलीज किया जाना था. फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर जानकारी दी. इस फिल्म को यूटीवी और साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म का जो हिस्सा कनाडा में शूट किया जा रहा है, उसमें काफी वक्त लग गया. फैंटम में ‘एजेंट विनोद’ की तर्ज पर सैफ अली खान एक बार फिर जासूस का रोल निभा रहे हैं. वहीं कटरीना कैफ एक फोटो जर्नलिस्ट के रोल में हैं. फिल्म बेरूत, टर्की, कनाडा, मुंबई, कश्मीर और पंजाब में शूट की गई है. इस फिल्म की कहानी में मुंबई में हुए 26-11 हमले का भी एंगल है. बताते हैं कि इस रोल के लिए सैफ अली खान ने कुर्दिश भाषा भी सीखी. यह पहली बार होगा जब सैफ अली खान कटरीना के अपोजिट काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement