scorecardresearch
 

Film wrap: बचपन में ऐसी दिखती थीं सोनम, 'दयाबेन' बेटी संग पहुंची बालाजी

सोनम कपूर के 33वें जन्मदिन पर देखें उनकी बचपन की अनदेखी तस्वीरें. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दया बेन यानी दिशा वकानी की बेटी के साथ पहली तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

सोनम कपूर के 33वें जन्मदिन पर देखें उनकी बचपन की अनदेखी तस्वीरें. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दया बेन यानी दिशा वकानी की बेटी के साथ पहली तस्वीर सामने आई है. वह बेटी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए पहुंची. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

बेटी के साथ 'दयाबेन' की पहली तस्वीर, किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दया बेन यानी दिशा वकानी की बेटी के साथ पहली तस्वीर सामने आई है. दिशा ने पिछले साल नंवबर में बेटी को जन्म दिया था. दिशा वकानी के अनवैरिफाइड अकाउंट से उनकी एक तस्वीर शेयर हुई है. बताया जा रहा है कि दिशा तिरुपति बालाजी पहुंची हैं और यह तस्वीर वहीं क्लिक हुई है.

बचपन में कुछ ऐसी थीं सोनम कपूर, देखें Unseen Photos

Advertisement

सोनम कपूर की वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अब एक्ट्रेस के लिए एक और ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज होगी. दरअसल, आज यानि 9 जून को सोनम 33 साल की हो गई हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर वह पति आनंद आहूजा संग लंदन में मौजूद है. फैन क्लब से लेकर आनंद के इंस्टा पेज पर सोनम की ही तस्वीरें छाई हुई हैं. आइये सोनम की लेटेस्ट फोटोज से ब्रेक लेकर देखें उनके बचपन की कुछ शानदार तस्वीरें.

सलमान खान का नया प्लान, फ्री में देखें थि‍एटर में फिल्म

सलमान खान जहां एक ओर अपनी फिल्म रेस 3 में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी नजर अपने बिजनेस वेंचर पर भी बनी है. वे अपनी कंपनी बीइंग ह्यूमन के जरिए एक नेक काम करने जा रहे हैं. यदि आप टिकट का पूरा पैसे देने में समर्थ नहीं हैं तो आपको इसमें सब्सिडी भी दी जाएगी. इसकी शुरुआत जल्द होगी. सलमान ने ये काम इसलिए शुरु किया है क्योंकि वे उन लोगों को एंटरटेनमेंट से दूर नहीं होने देना चाहते है जो टिकट खरीदकर फिल्म नहीं देख पाते है. बताया जा रहा है कि सलमान इस प्रोजेक्ट पर दो साल से काम कर रहे हैं.

बर्थडे केक देखकर कैसी हो गई सोनम की सूरत? पति आनंद ने बताया

Advertisement

सोनम कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं और उनके पति आनंद आहूजा उनके इस बर्थडे को स्पेशल मनाने में जुटे हैं. आनंद आहूजा ने इस खास मौके पर एक तस्वीर शेयर की है और इसे वह सोनम का अपने बर्थडे केक को देखकर रिएक्शन बता रहे हैं.

यूपी में नानी के गांव को गोद लेंगे संजय दत्त, CM योगी से हुई मुलाकात

2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की वापसी के लिए बीजेपी नेता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की. मुलाकात, शनिवार सुबह, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई. इस दौरान संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड में स्थित अपने ननिहाल "चिलबिला" गांव को गोद लेने के इच्छुक हैं. संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में बताया जाता है.

कॉलेज में मशहूर नहीं था ये शख्स, एग्जाम आने तक बन गया सुपरस्टार

'प्यार का पंचनामा' फेम कार्तिक आर्यन सिर्फ एक्टर ही नहीं इंजीनियर भी हैं. उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' रिलीज होने के बाद बीटेक का एग्जाम दिया था. फिल्म के बाद वो इतने फेमस हो गए थे कि जब वो अपना एग्जाम दे रहे थे, तब स्टूडेंट्स उनके साथ सेल्फी ले रहे थे.

Advertisement
Advertisement