scorecardresearch
 

चिल्ड्रेंस डे पर एकता ने शेयर की बेटे की वीडियो, नीना बोलीं 'शक्ल तो दिखा दो'

एकता कपूर ने चिल्ड्रेंस डे पर बेटे रवि कपूर के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की मजेदार बात यह है कि इसमें एकता और उनके पापा एक्टर जितेंद्र दोनों नजर आ रहे हैं लेकिन रवि के सिर्फ बाल दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर-नीना गुप्ता
एकता कपूर-नीना गुप्ता

एकता कपूर ने चिल्ड्रेंस डे पर बेटे रवि कपूर के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो की मजेदार बात यह है कि इसमें एकता और उनके पापा एक्टर जितेंद्र दोनों नजर आ रहे हैं लेकिन रवि के सिर्फ बाल दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एकता की चुटकी ली है.

दरअसल, इस वीडियो में एकता कपूर और जितेंद्र तो नजर आ रहे हैं लेकिन उनका बेटा रवि पीठ घुमाए बैठा है. वीडियो में रवि के सिर्फ बाल दिखाई दे रहे हैं. इसपर नीना ने कमेंट किया, 'दिखा दो ना शक्ल'. इस पर एकता ने जवाब दिया, 'मैम मेरी मां मुझे घर से निकाल देगी'. एकता के इस वीडियो पर दूसरे सेलेब्स ने भी कमेंट किया है.

View this post on Instagram

Advertisement

Children’s day! Raviolis first !

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर ने लिखा है, 'पापा ये मेरे बाल खींच रहा है..... इतना क्यूट'. नीतू कपूर ने भी एकता के इस वीडियो को लाइक किया है.

आज तक कैमरे के सामने नहीं आया रवि-

बता दें एकता कपूर का बेटा रवि अभी दस महीने का है. एकता ने 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर रवि के जन्म की खबर शेयर की थी. रवि का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. जन्म से लेकर आज तक एकता कभी भी बेटे को कैमरे के सामने नहीं लाई हैं.

वर्क फ्रंट पर एकता एकता कपूर जल्द ही अपने सुपर नैचुरल फैंटेसी ड्रामा नागिन को लॉन्च करने वाली हैं. इस सीरियल में निया शर्मा और जैसमिन भसीन लीड रोल में हैं. यह सीरियल लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है.

Advertisement
Advertisement