scorecardresearch
 

Bigg Boss 12 Winner: क्या श्रीसंत संग जारी रहेगा दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का रिश्ता?

Bigg Boss 12 Winner शो में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का भाई-बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. उनका खट्टा-मीठा रिश्ता दर्शकों के दिलों तक पहुंचा. घर से निकलने के बाद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने श्रीसंत संग अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में बताया.

Advertisement
X
श्रीसंत-दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (ट्विटर)
श्रीसंत-दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (ट्विटर)

बिग बॉस हाउस में श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का भाई-बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. शो के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब रोमांटिक रिलेशन के अलावा कोई और रिश्ता बना. दीपिका-श्रीसंत का खट्टा-मीठा रिश्ता दर्शकों के दिलों तक पहुंचा. दोनों आपस में ही खेलते, मस्ती करते, एक-दूजे से रुठते-मनाते. घर से निकलने के बाद दीपिका ने श्रीसंत संग अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में बताया.

मीडिया को दिए पहले इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ''भाई से कितना मिल पाऊंगी ये तो नहीं जानती. लेकिन ये जरूर है कि मैं उनके साथ कनेक्ट जरूर रहूंगी. घर में हमने बहुत सारा स्पेशल टाइम बिताया. जिसे मैं जिंदगीभर नहीं भुला सकती. हमारा स्टैच्यू गेम खेलना, रोजाना एक-दूसरे की सिर पर तेल मालिश करना बहुत याद आएगा. मैं उन्हें बहुत याद करने वाली हूं.''

Advertisement

बता दें, जबसे दीपिका कक्कड़ के विनर बनने की घोषणा हुई है, श्रीसंत के फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर श्रीसंत को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ था. फैंस का सपोर्ट देखकर सभी को यही लगा था कि श्रीसंत ही जीतेंगे. लेकिन दीपिका के विनर बनने के बाद क्रिकेटर के फैंस बेहद निराश हैं. दीपिका ने ट्रोलिंग को पॉजिटिव लेते हुए कहा- कोई बात नहीं, जब आप शाइन करते हो तो लोग आपकी आलोचना भी करते हैं.

बिग बॉस से निकलने के बाद श्रीसंत ने भी बहन दीपिका की जीत पर बयान दिया है. उन्होंने कहा- दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जी जीत गई, ये मेरी भविष्यवाणी थी. घर के अंदर में श्रीसंत ने दीपिका से कहा था कि आप और करणवीर बोहरा कलर्स के चेहरे हैं इसलिए आप दोनों ही ट्रॉफी जीतेंगे. क्रिकेटर की ये बात दीपिका को बिल्कुल रास नहीं आई थी. दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था.

Advertisement
Advertisement