पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की तुलना में बेहतर कमाई कर रही है.
रोहित शेट्टी निर्देशित 'दिलवाले' ने रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक 6.5 करोड़ रुपये कमाए वहीं रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने अब तक 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की.
हालांकि वितरकों की मानें तो अब लोगों का झुकाव 'बाजीराव मस्तानी ' की तरफ ज्यादा देखा जा रहा है.