'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' की पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. 'दिलवाले' पहले दिन की कमाई के मामले में 'बाजीराव मस्तानी' से आगे निकल गई है.
'दिलवाले' ने की 21 करोड़ रुपये की कमाई
ऐसी उम्मीद फिल्म की रिलीज से पहले से की जा रही थी. शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को ईस्ट और साउथ इंडिया में भी अच्छी ओपनिंग मिली है.
'बाजीराव मस्तानी' ने की 12.80 करोड़ रुपये की कमाई
'बाजीराव मस्तानी' ने पहले दिन 12.80 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह जाहिर था कि 'दिलवाले' से वे रेस में थोड़ा पिछड़ेगी, लेकिन अच्छे रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म के शाम के शो में दर्शकों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है.
एक दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज
एक दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने के जो साइड इफेक्ट्स नजर आते हैं, वह दोनों फिल्मों की कमाई के रूप में सामने आ रहे हैं. वैसे माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार दोनों ही फिल्मों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे.