scorecardresearch
 

'दिलवाले' के बहाने रोहित शेट्टी ने लिया शाहरुख खान से बदला!

शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी एंटरटेनिंग फिल्म देने के बाद रोहित 'दिलवाले' जैसी बचकानी फिल्म लेकर आए है. इससे भी दुखद यह है कि पूरी फिल्म में शाहरुख खान साइड हीरो की तरह नजर आते हैं.

Advertisement
X
दिलवाले में शाहरुख खान और काजोल
दिलवाले में शाहरुख खान और काजोल

रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड में बैक टु बैक बड़ी हिट फिल्में दी हैं. फिर चाहे वह 'गोलमाल' सीरीज हो, 'सिंघम' और सिंघम रिटर्न्स' की या 'चेन्नई एक्सप्रेस' की. रोहित क्रिटिक्स की उनकी फिल्मों को लेकर राय पर यकीन नहीं रखते, बल्कि दर्शकों के फैसले पर यकीन करते हैं. अच्छी बात है, लेकिन दुखद है कि इस बार उन्होंने अपने इन चाहने वालों को भी हल्के में ले लिया और खुद अति आत्मविश्वास पर सवार नजर आए.

शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी एंटरटेनिंग फिल्म देने के बाद रोहित 'दिलवाले' जैसी बचकानी फिल्म लेकर आए है. इससे भी दुखद यह है कि पूरी फिल्म में शाहरुख खान साइड हीरो की तरह नजर आते हैं. इस बार रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान की शानदार एंट्री की जगह यह मौका वरुण धवन को दिया है.

Advertisement

नहीं मिला सीटी बजाने का मौका
गौर करने वाली बात यह है कि सुपरस्टार्स की एंट्री किसी भी फिल्म में बहुत मायने रखती है, क्योंकि यही वह मौका होता है जब सिनेमा हॉल में उनके चाहने वाले जमकर सीटियां बजाते हैं. लेकिन इस बार शाहरुख के फैंस को यह मौका नहीं मिला. वैसे, सेंसिबल एक्टर माने जाने वाले शाहरुख पिछले कुछ समय से फिल्मों को लेकर अपनी खराब पसंद की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.

वरुण के हिस्से शाहरुख से ज्यादा मौका
'दिलवाले' की पूरी स्क्रि‍प्ट में लगभग 40 फीसदी हिस्सा वरुण धवन के नाम कर दिया गया और 10 फीसदी बाकी के कलाकारों और कारों के. शाहरुख खान के हिस्से बाकी बचा हुआ 50 फीसदी समय आया, जिसमें से 25 फीसदी में वे शरीफ बनने की कोशिश करते नजर आते हैं और 25 फीसदी में 'काली' बनकर 'राज' बनने की जुगत करते दिखते हैं.

'काली' के तौर पर वे मजा दिलाते हैं और उनका इंतजार रहता है, लेकिन रोहित शेट्टी ने न जाने क्या सोचा और 'काली' पर पूरी फिल्म में 'राज' को हावी करने की कोशिश की.

शाहरुख को भूल गए रोहित
फैंस पर दुख का पहाड़ तब टूटा, जब वह इसे शाहरुख की फिल्म समझकर देखने गए थे. लेकिन यह रोहित शेट्टी की फिल्म निकली, क्योंकि इसमें सारे सितारे वह थे जो अक्सर उनकी फिल्मों में नजर आते हैं. फिर इतने ढेर सारे एक्टरों को फंसाने के चक्कर में वह शाहरुख खान को भूल जाते हैं और फिल्म को बहुत ही बचकाने ढंग से डील करते हैं.

Advertisement

इस तरह रोहित शेट्टी जैसे एक होनहार डायरेक्टर ने शाहरुख जैसे एंटरटेनिंग एक्टर के टैलेंट को बेकार कर दिया या कहें कि शाहरुख जैसे सुपरस्टार ने रोहित पर अंधविश्वास कर लिया.

काजोल में नहीं बचा करिश्मा
'दिलवाले' की दरकार फ्रेश जोड़ी थी. रोहित ने शाहरुख के लिए काजोल को चुना और काजोल में अब वह करिश्मा नहीं बचा है. शायद रोहित ने यह फिल्म दिल से नहीं बॉक्स ऑफिस कमाई को ही देखकर बनाई थी और शायद वे अभी तक इसमें थोड़े-बहुत सफल भी रहे हैं. लेकिन इसमें कोई शुबहा नहीं कि 'बाजीगर' कमाएगा तो सही, लेकिन दिल में नहीं समाएगा.

Advertisement
Advertisement