आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सितारों का जमावड़ा लगा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर तक ट्विटर पर मौजूद हैं. अब इस लिस्ट में एक और दिग्गज एक्टर शुमार हुआ है. जी हां... धर्मेंद्र पाजी ने भी ट्विटर पर अपना खाता खोल लिया है. धर्मेंद्र का ट्विटर हैंडल @aapkadharam नाम से है.
हालांकि अब तक उन्होंने अपने अकांउट से एक ही ट्वीट पोस्ट किया है. लेकिन उनके चाहने वालों में आज भी उनका क्रेज बरकरार है तभी तो अब तक उनके 3,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. देखें ट्वीट-
Your love has encouraged me to come more close to you ... so here is me from the sets of YPD Phir se... #newbeginnings #shootmode #hyderabad pic.twitter.com/nWGP1dJW0w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 17, 2017
उन्होंने पहले ट्वीट में फिल्म यमला पगला दीवाना-3 के सेट की तस्वीरें शेयर की, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. तस्वीरों में धर्मेंद्र पाजी बाइक चला रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा.
3 बड़े सितारे करते थे हेमा से प्यार, जानें धर्मेंद्र से ही क्यों की शादी
बता दें, धर्मेंद्र अभी तक सिर्फ तीन अकाउंट को ही फॉलो कर रहे हैं. रोमांचक बात ये है कि ये तीनों अकाउंट उनके परिवार से हैं. जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और करन देओल शामिल हैं. धर्मेंद्र को ट्विटर से जुड़ने के लिए सनी और बॉबी देओल ने प्रेरित किया.
वहीं सनी देओल ने भी एक ट्वीट के जरिए बताया कि आखिरकार उन्होंने और उनके भाई बॉबी देओल ने मिलकर पापा को ट्विटर पर आने के लिए मना ही लिया. देखें ट्वीट-
Me and Bob eventually succeeded in getting dad here.. Welcome Dad!! https://t.co/v42oZb42ij
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 17, 2017
सनी और बॉबी देओल आगामी फिल्म पोस्टर बॉयज में एकसाथ दिखेंगे, जोकि उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म है. जिसके बाद यमला पगला दीवाना-3 में बाप-बेटों की तिगड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन्स पर देखने को मिलेगी. वहीं जल्द ही सनी देओल के बेटे करन भी पापा की निर्देशित फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी.