scorecardresearch
 

हलाला मामले पर नवाजुद्दीन बोले 'मियां कल आना'

बॉलीवुड के पावरपैक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी अपने बेहतरीन अभि‍नय और भीड़ से अलग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जो हलाला मामले पर आधारित है. जानें, क्या कहती है ये फिल्म...

Advertisement
X
फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ वक्त पहले 'हलाला' जैसे संजीदा विषय पर एक शार्ट फिल्म बनाई जिसका नाम 'मियां कल आना' (Mister come tommorow) है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक नवाज के छोटे भाई शम्स सिद्दीक़ी हैं.

फिल्म में मुख्य किरदार में थियेटर और फिल्म कलाकार जयहिंद और मनीषा मरजारे नजर आएंगे. 17 मिनट की इस फिल्म की स्क्रीनिंग कान फिल्म फ़ेस्टिवल में भी हो चुकी है. फिलहाल पूरी फिल्म इंटरनेट पर रिलीज नहीं की गयी है लेकिन इसका ऑफिशियल ट्रेलर देख सकते हैं.

फिल्म की कहानी एक ऐसे शक्स की है जो अपनी पत्नी को तलाक़ देता है और फिर दोबारा उससे शादी करने के लिए अपनी ही पत्नी की शादी एक मौलवी से करवाता है. इसके लिये उसे रुपये भी देने पड़ते हैं और अपनी पत्नी को उस मौल्वी के साथ रात गुज़ारने के लिये राज़ी करवाना पड़ता है. आखिकार वो अपनी पत्नी को हासिल कर पाता है या नहीं इस पर आधारित है फिल्म की कहानी.

Advertisement

जल्द रिलीज होगी नवाजुद्दीन की Autobiography, खुलेंगे अनसुने राज

नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने जिस विषय पर फिल्म बनाई इसी विषय पर आजतक न्यूज़ चैनल ने एक स्टिंग ऑपरेशन भी किया किस तरह से मौलवी आम आदमी का शोषण करते हैं. हालांकि नवाज ने 'हलाला' जैसे विषय पर फिल्म बनाई लेकिन आजतक के स्टिंग पर बात करने से इंकार किर दिया.

Advertisement
Advertisement