नेटफ्लिक्स की नई वेबसीरीज दिल्ली क्राइम इन दिनों खूब चर्चा में है. सीरीज को जहां निर्भया गैंगरेप केस की कहानी पर आधारित होने के लिए क्रिटिसाइज किया जा रहा है, वहीं अब ऐसा लगता है कि इसके लिए कानूनी मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. इंस्पेक्टर अनिल शर्मा वेब सीरीज के मेकर्स से नाराज हैं. उनका आरोप है कि इसमें उनपर आधारित एक किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया है. अनिल, इस बात के लिए वेबसीरीज के मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार भी कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ निर्भया के साथ हुई घटना के दौरान जब 2012 में ये केस रजिस्टर कराया गया था, अनिल शर्मा उस वक्त वसंत विहार पुलिस स्टेशन के SHO थे. इस मामले ने देश दुनिया को हिला कर रख दिया था. दुनियाभर की मीडिया ने मामले को प्रमुखता से दिखाया था. अनिल का कहना है कि जब पीड़िता अस्पताल में भर्ती थी तो वह नियमित रूप से उससे मिलने जाते थे और उसके साथ वक्त बिताया करते थे.
Discover the story behind the crime that changed the nation. Delhi Crime is now streaming only on Netflix. pic.twitter.com/NrHvXSDIYn
— Netflix India (@NetflixIndia) March 22, 2019
When a crime is so heinous, the hunt is personal. Delhi Crime premieres March 22, only on Netflix. pic.twitter.com/WsS14dJegr
— Netflix India (@NetflixIndia) March 11, 2019
अनलि ने बताया कि इस मामले के दौरान वह एक भी दिन कोर्ट की सुनवाई में अनुपस्थित नहीं रहे थे. अनिल, निर्भया के परिवार से आज भी जुड़े हुए हैं, वह उसे अपना ही दूसरा परिवार कहते हैं. अनिल ने बताया कि उन्होंने यह वेबसीरीज अभी देखी नहीं है और उन्हें आहत करने के लिए इसकी निर्देशक रिची मेहता ने उनसे माफी मांगी है.
अनिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि वास्तविक घटना को तोड़-मरोड़कर और ज्यादा नाटकीय ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है. बता दें कि वेबसीरीज में वसंत विहार के SHO को एक ऐसे पुलिसवाले के तौर पर दिखाया गया है कि जिसपर उसके सीनियर्स को भरोसा नहीं है और वह किसी तरह से काम से बचने की कोशिश में रहता है.