बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार दीपिका पादुकोण अपनी एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. जिसमें उन्होंने ओवरसाइज कैप पहनी हुई है. इंस्टा पर फैन उनकी इस तस्वीर पर अजीबोगरीब कमेंट कर रहे हैं.
फोटो में ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ कॉपर कलर की ओवरसाइज हैट में दीपिका ग्लैमरस डॉल की तरह लग रही हैं. ओवरसाइज कैप उनके लुक का सबसे बड़ा हाईलाइट है. लेकिन इंटरनेट पर कुछ लोगों को एक्ट्रेस की ये कैप बिल्कुल पंसद नहीं आ रही है.
क्यों 'पद्मावत' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं कर रहीं दीपिका?
👗: @justinplz 📸: Alan Gelati 💇🏻♀️: Earl Simms 💄: Gina Kane @tingslondon
दीपिका की फोटो पर कई फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक ने लिखा- सिर में दर्द है शायद इनके. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- सिर पे टोपी लाल हाथ में रेशम का रुमाल ओ तेरा क्या कहना. दूसरा मजेदार कमेंट है- जब आप अपना छाता नहीं पकड़ना चाहते हो. एक ने लिखा- जब आपको अपना छाता पकड़ने में बहुत आलस आ रहा हो.
जब शाहिद कपूर को छोड़ना पड़ा अपना घर, कई रातें बिताईं होटल में
कुछ लोगों का कहना है कि मस्तानी ने बाजीराव की कैप पहन ली है. दूसरे ने लिखा कि ये क्या बाजार में नया छाता निकला है?
दीपिका के जीभ निकालने वाले पोज पर रणवीर का कमेंट, लिखा ये...
खैर, चाहे दीपिका को इस हैट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हो. लेकिन ये हैट एक्ट्रेस पर काफी कूल लग रही है. साथ ही उनके लुक को हाईलाइट भी कर रही है.