scorecardresearch
 

ग्रीन रूम में डांस करती दिखीं दीपिका, शेयर किया कान्स 2019 का वीडियो

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के समय का है. दीपिका के रेड कारपेट पर वॉक करने से कुछ समय पहले इस वीडियो को बनाया गया था.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन को दो महीने से भी अधिक समय हो चुका है और अब देश में अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सांमजस्य बिठाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा ये स्टार्स सोशल मीडिया के सहारे फैन्स के साथ टच में बने हुए हैं और थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज से लेकर कई दिलचस्प चीजें शेयर कर रहे हैं. सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है.

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के समय का है. दीपिका के रेड कारपेट पर वॉक करने से कुछ समय पहले इस वीडियो को बनाया गया है. वे इस वीडियो में ग्रीन रूम में डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. माना जा रहा है कि ये वीडियो उस दौर का है जब दीपिका ने रेड कारपेट पर लाइम ग्रीन आउटफिट पहना था और अपने आउट ऑफ द बॉक्स लुक से सबको चौंका दिया था. फैंस के बीच दीपिका का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Green Room Shenanigans...🎧🎤 #cannes #throwbackthursday

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कुछ समय पहले फिल्म छपाक में नजर आई थीं. इस फिल्म के अलावा वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में काम कर रही हैं. दीपिका इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. वे हॉलीवुड फिल्म दि इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी काम कर रही हैं.
 

Advertisement

सूर्य नमस्कार करती करीना का तैमूर ने यूं दिया था साथ, वीडियो वायरल


सुनील ग्रोवर ने बताया कैसा है वर्क फ्रॉम होम में लोगों का हाल, शेयर किया फनी Video

साल 2015 में रिलीज हुई दि इंटर्न में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में दीपिका के साथ ऋषि कपूर को कास्ट किया गया था लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद इस प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस को लेकर मेकर्स की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

Advertisement
Advertisement