scorecardresearch
 

आमिर खान संग 13 साल की दीपिका पादुकोण, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

दीपिका पादुकोण इनदिनों कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे और उनकी फैमिली सुपरस्टार आमिर खान संग बैठी नजर आ रही हैं. ये फोटो 20 साल पुरानी है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इनदिनों लॉकडाउन में पति रणवीर सिंह के साथ एंजॉय कर रही हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से भी रूबरू हो रही हैं. दीपिका पादुकोण ने हाल ही में पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, दीपिका की फैमिली के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. दीपिका ने तस्वीर के साथ एक फनी कैप्शन भी लिखा है.

दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा- 1 जनवरी, 2000 से एक बड़ी थ्रोबैक फोटो. मैं 13 साल की थी और काफी अजीब थी. मैं अभी भी हूं. वो लंच ले रहे थे. वे दही चावल खा रहे थे. मैं भूखी थी. जैसा की मैं हमेशा ही रहती हूं. मगर उन्होंने मुझे ऑफर नहीं किया और मैंने खाया नहीं. दीपिका आमिर खान के साथ इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते समय काफी खुश नजर आईं.

Advertisement

View this post on Instagram

Major throwback to 1st January, 2000. I was 13 & awkward.I still am. He was having lunch.Curd Rice to be precise.I was hungry, like I always am.But he didn’t offer and I didn’t ask...😄 #random #anecdote @_aamirkhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

विराट कोहली को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए बोला ये

तस्वीर की बात करें तो दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ बैठी हैं. वहीं उनके बगल में आमिर खान बैठे हैं. आमिर खान भी इस दौरान काफी यंग नजर आ रहे हैं. दीपिका की ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि दपिका आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और लीडिंग एक्ट्रेस हैं. पहले भी दीपिका ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की. ये उनके स्कूल के दिनों की फोटो थी. फोटो में दीपिका कई सारे मेडल्स और हाथ में ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं. इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रही हैं.

लॉकडाउन में रणवीर-दीपिका की खूबसूरत बॉन्डिंग

बता दें कि लॉकडाउन में रणवीर संग दीपिका की खूबसूरत बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. इस दौरान रणवीर ने दीपिका का एक नया नाम भी रखा है. ये नाम है फटफट. दरअसल दीपिका हर समय कुछ ना कुछ करते रहना पसंद करती हैं और वे खाली नहीं बैठ सकती हैं. इसलिए रणवीर ने दीपिका को ये नाम दिया है.

Advertisement
Advertisement