scorecardresearch
 

भाई आजाद संग आमिर खान की बेटी इरा, बताया Quarantine Buddy, देखें फोटो

फोटो शेयर करते हुए इरा खान ने भाई को Quarantine Buddy बताया है. फोटो देखकर ये तो साफ है कि बहन संग आजाद पोज देते हुए काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के एक्सप्रेशन शानदार हैं.

Advertisement
X
आजाद खान संग इरा खान
आजाद खान संग इरा खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे आजाद खान और बेटी इरा खान स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं. अब इरा खान ने सोशल मीडिया पर आजाद संग एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में भाई-बहन की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. इरा खान और आजाद की जोड़ी परफेक्ट है.

भाई आजाद संग इरा खान

फोटो शेयर करते हुए इरा खान ने भाई को Quarantine Buddy बताया है. फोटो देखकर ये तो साफ है कि बहन संग आजाद पोज देते हुए काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के एक्सप्रेशन शानदार हैं. बता दें कि आजाद के 8 वें बर्थडे पर भी इरा ने आजाद संग कई तस्वीरें शेयर की थी. बता दें कि आजाद आमिर खान और किरण राव के बेटे हैं. वहीं इरा, आमिर और रीना दत्ता की बेटी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Quarantine buddy🧡

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

कुछ समय पहले इरा खान ने आमिर खान और किरण राव संग मूवी नाइट की कई तस्वीरें शेयर की थी. इरा अपनी फैमिली संग नेटफिलिक्स की वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर देख रही थी. इसमें जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. बता दें कि इस वेब सीरीज से आमिर की भतीजी जायन खान ने डेब्यू किया है.

लॉकडाउन के बाद सीएम योगी पर फिल्म बनाने की प्लानिंग में निरहुआ, बताया पूरा प्लान

ऐसा वक्त भी आया जब निरहुआ हुए फ्लॉप, इस गाने से बदली किस्मत

वर्क फ्रंट पर आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. इस फिल्म में करीना कपूर खान उनके अपोजिट रोल में हैं. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. मूवी पहले 2020 के आखिर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट टल जाए.

लाल सिंह चड्ढा से पहले आमिर खान फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. इस फिल्म को फैंस ने नकार दिया. लोगों को ये मूवी पसंद नहीं आई थी.

Advertisement
Advertisement