दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का शाही समारोह इटली के लेक कोमो में 14- 15 नवंबर को हुआ था. बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी की चर्चा कई दिन बीतने के बावजूद जारी है. पिछले दिनों दिनों बेंगलुरु में रिसेप्शन के बाद आज दीपवीर की शादी का रिसेप्शन एक मुंबई के होटल हयात में रात 8 बजे से शुरू होगा.
View this post on Instagram
बताते चलें कि दीपिका- रणवीर की शादी दो रिवाजों से हुई. इसमें पहले दिन कोंकणी रिवाज से शादी हुई. इस समारोह में दीपिका ने बेंगलुरु के डिजाइनर के. राधारमन की खास डिजाइनर कांजीवरम साड़ी पहनी. वहीं सिंधी रिवाज की रस्मों को निभाने के लिए पिंक कलर का लहंगा पहना, रणवीर सिंह ने इस मौके पर कांजीवरम शेरवानी पहनी थी. इसे सब्यासाची ने डिजाइन किया था.
सिंधी वेडिंग में 'दीपवीर' के आउटफिट काफी चर्चा में रहे. लहंगे और शेरवानी की रंगाई से लेकर छोटी-बड़ी हर कारीगरी पर डिजाइनर सब्यासाची ने खास तौर से काम किया. इस ड्रेस को बनाने का मेकिंग वीडियो डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कुछ रिपोर्ट्स में दीपिका के लहंगे की कीमत 8.95 लाख बताई जा रही है.
View this post on Instagram
दीपवीर की शाही शादी की तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं. लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया. दीपवीर ने 1 दिसंबर को बॉलीवुड के दोस्तों के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी है. इस पार्टी में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, करीना कपूर जैसे बड़े सितारों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.