दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का एक वीडियो हाल ही में वायरल हो गया है. वीडियो में दीपिका अनिल कपूर से बातें करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये तो साफ नहीं है लेकिन दीपिका के फैन पेज के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनम की शादी को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई. दीपिका ने अनिल से शादी पर नहीं पहुंचने के लिए माफी भी मांगी.
बता दें पिछले दिनों अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की. इस दौरान खास मौके पर कई बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार मौजूद थे. इन बड़ी हस्तियों में जो एक नाम गायब था वो थीं दीपिका पादुकोण. दीपिका की मुलाकात अनिल कपूर से जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड मेगा इवेंट के दौरान हुई.
Deepika Padukone and Anil Kapoor at #GQBestDressed tonight pic.twitter.com/E3OveV9dCZ
— Deepika Malaysia FC (@TeamDeepikaMY) May 26, 2018
बता दें कि जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड मेगा इवेंट में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और सिद्धार्थ मलहोत्रा जैसे बड़े सितारे पहुंचे थे.
GQ इवेंट में छाया दीपिका-ऋतिक का ब्लैक एंड वाइट लुक, PHOTOS
इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो अनिल कपूर की फिल्म रेस 3 रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में उनके अलावा सलमान खान, बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं.