रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का दूरदर्शन पर पुन: प्रसारण खत्म हो गया है. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया था. इसके बाद रामायण के प्रसारण का फैसला लिया गया था. सरकार की उम्मीद के अनुसार लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया था. एक बार फिर रामायण से जुड़े किरदार चर्चा में आ गए थे.
रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी भी इस दौरान चर्चा में हैं. इस बीच अरविंद त्रिवेदी की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर फैलने लगी थी. अरविंद त्रिवेदी की तरफ से उनके परिवार के सदस्य कौस्तुभ त्रिवेदी की प्रतिक्रिया आ गई है. कौस्तुभ ने ट्वीट कर बताया कि अरविंद जी बिल्कुल ठीक हैं.
कौस्तुभ ने ट्वीट किया, 'मेरे अंकल अरविंद त्रिवेदी लंकेश बिल्कुल ठीक और सुरक्षित हैं. आप सबसे गुजारिश है कि कृप्या फेक न्यूज फैलाना बंद कर दें. अब सिर्फ इस खबर को फैलाएं. शुक्रिया.'
Dear all my uncle Arvind Trivedi lankesh is all good and safe. Stop spreading fake news it is request. Now please spread this. Thanks pic.twitter.com/XvmGnCPNy5
— Kaustubh b trivedi (@KaustubhbB) May 3, 2020
अरुण गोविल से एक शख्स ने पूछा बचपन से जुड़ा सवाल
इसके अलावा रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपने प्रशंसकों के लिए #ASKARUN के नाम से एक सेशन रखा जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों से रामायण से जुड़े हुए सवाल मांगे और उनके जवाब भी दिए. अरुण गोविल से एक शख्स ने उनके बचपन से जुड़ा सवाल पूछा जिसका एक्टर ने जवाब भी दिया.
ऋषि के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था
लॉकडाउन: बिना जिम इक्विपमेंट ऐसे वर्कआउट कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
एक शख्स ने #AskArun के तहत अरुण गोविल से पूछा कि आपने हमारे बचपन को शानदार बना दिया. मुझे ये बताइए कि आपका बचपन कैसा था. इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा- ''हमारा बचपन भी प्रभु के आशीर्वाद से भरा हुआ था. हम लोग रोज रामायण का पाठ किया करते थे. जय श्री राम.''