scorecardresearch
 

Conclave17 में बोले करण जौहर- मैं शाहरुख से शादी कर सकता हूं

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में एक सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ अपने संबंधों का खुलासा कुछ इस तरह किया...

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन करण जौहर आए और अपने अंदाज में सवालों के बेबाक जवाब दिए. सेक्सुएलिटी को लेकर भी करण जौहर ने साफ बयान दिया.

जब उनसे पूछा गया कि वह शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और सिद्धार्थ मल्होत्रा में से किससे शादी करेंगे तो करण ने तपाक से जवाब दिया कि शाहरुख खान से. और इसकी वजह भी दिलचस्प है. करण ने कहा कि वह शाहरुख खान से शादी इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि उनको किंग खान का बंगला बहुत पसंद है.

करण जौहर की वसीयत में शाहरुख खान के बच्चों के नाम, माजरा क्या है!

वैसे अपनी आटोबयोग्रफी में करण जौहर ने शाहरुख के साथ उनके रिलेशंस पर होने वाली चर्चा पर भी खुलकर लिखा है. करण ने लिखा है- एक हिंदी चैनल पर मुझसे ये सवाल किया गया और इससे मुझे झटका लगा. यह सवाल इस तरह पूछा गया था कि मुझे गुस्सा आ गया. तब मैंने जवाब दिया था कि आपको अपने बड़े भाई के साथ सोने पर कैसा महसूस होगा.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: बॉलीवुड को पॉलिटिक्स में नहीं फंसाना चाहिए- कल्क‍ि

करण ने अपनी बुक में लिखा है कि जिंदगी में कैसा भी दौर रहा हो, शाहरुख खान का सपोर्ट मेरे साथ रहा है. वह मेरे लिए फादर फिगर और बड़े भाई जैसे हैं.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: घर से शुरू होती है एम्पावरमेंट -अनुष्का शर्मा


 

Advertisement
Advertisement