scorecardresearch
 

Code M का ट्रेलर: इंडियन आर्मी डे पर रिलीज होगा जेनिफर का एक्शन पैक्ड ड्रामा

जेनिफर इस सीरीज में मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाती नजर आएंगी. मोनिका एक मिलिट्री लॉयर हैं और उनकी जिम्मेदारी है एक केस की तह तक जाना और कोड-एम को क्रैक करना. 

Advertisement
X
कोड एम का ट्रेलर
कोड एम का ट्रेलर

टीवी पर राज करने के बाद और दुनिया को ये बताने के बाद कि कोई ऐसा किरदार नहीं है जो वो नहीं कर सकती हैं. अब जेनिफर विंगेट ने एक और चुनौतीपूर्ण रोल स्वीकार किया है. जेनिफर जल्द ही ALTBalaji और ZEE5 की वेब सीरीज Code M में नजर आएंगी. दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है और अब दर्शकों को इंतजार है सीरीज के आने का.

जेनिफर इस सीरीज में मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाती नजर आएंगी. मोनिका एक मिलिट्री लॉयर हैं और उनकी जिम्मेदारी है एक केस की तह तक जाना और कोड-एम को क्रैक करना. इस सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं जेनिफर को ट्रेलर में दमदार एक्शन सीन्स करते और इंटेंस डायलॉग डिलीवरी करते देखा जा सकता है. इस सीरीज को 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

इस वेब सीरीज में जेनिफर विंगेट के अलावा रजत कपूर कर्नल सूर्यवीर चौहान का किरदार निभाते नजर आएंगे. सूर्यवीर एक ऐसा शख्स है जो आर्मी बेस का कमांडेंट है और मोनिका का अच्छा दोस्त है. वो एक ऐसा इंसान है जो ड्यूटी पर रहते वक्त अपने सारे इमोशन्स को ताक पर रख देता है. सीरीज में तनुज वीरवानी भी हैं जो कि अंगद संधू का किरदार निभा रहे हैं.

अंगद का किरदार काफी सरकैस्टिक है. एक ऐसा इंसान जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर कई बार सिचुएशन के हिसाब से थोड़ा अजीब होता है. ट्रेलर के बारे में जेनिफर विंगेट ने कहा, "सिर्फ ट्रेलर की रिलीज के बाद जैसा रिस्पॉन्स इस सीरीज को मिल रहा है वो काफी दिलचस्प है. यही वो चीज है जो किसी भी ट्रेलर की लॉन्चिंग को और ज्यादा कामयाब बना देती है."

Advertisement
Advertisement