scorecardresearch
 

बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म 'खोमशियां', 'हवाईजादा' और 'रहस्य' से आगे

'खामोशियां' फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हवाईजादा' और 'रहस्य' से बेहतर कमाई की है.

Advertisement
X
Sapna Pabbi film 'Khamoshiyaan'
Sapna Pabbi film 'Khamoshiyaan'

'खामोशियां' फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हवाईजादा' और 'रहस्य' से बेहतर कमाई की है. एक्‍टर गुरमीत चौधरी, सपना पब्बी और अली फजल स्‍टारर 'खामोशियां' ने दो दिनों में 4.13 करोड़ रुपये कमाए.

11 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अबतक 7.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म डिस्‍ट्रीब्‍यूटर राजेश थडानी का कहना है कि आयुष्मान खुराना स्‍टारर 'हवाईजादा ' ने अबतक सिर्फ 1.47 करोड़ रुपये कमाए हैं. थडानी ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि टिस्का चोपड़ा और के के मेनन की अहम भूमिका वाली 'रहस्य' ने 25 लाख रुपये से भी कम कमाई की है. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्‍म 'बेबी' रिलीज के दूसरे हफ्ते भी अच्‍छी कलेक्‍शन कर अब तक करीब 76.47 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. हाल ही में फिल्‍म एनालिस्‍ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

जाने कैसी है फिल्‍म 'खामोशियां'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement